विश्व विजेता बनकर लौटीं ‘क्रिकेट की शेरनियां’, दिल्ली एयरपोर्ट पर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ भव्य स्वागत
विश्व विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम का दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। खिलाड़ियों के पहुँचते ही प्रशंसकों ने फूलमालाओं और नारों से उनका अभिनंदन किया। सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे और खिलाड़ी विशेष बस में रवाना हुईं। टीम ने न केवल क्रिकेट में परचम लहराया, बल्कि देशवासियों का दिल भी जीता। अब सभी की निगाहें सरकारी सम्मान समारोह पर हैं।

बस में बैठकर अपने गंतव्य की ओर रवाना होंती भारतीय महिला क्रिकेट टीम। जागरण
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल करने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम मंगलवार शाम करीब पौने आठ बजे मुंबई से नई दिल्ली पहुंचीं।
आईजीआई एयरपोर्ट के जनरल एविएशन टर्मिनल पर खिलाड़ियों के कदम रखते ही माहौल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। बड़ी संख्या में पहुंचे प्रशंसकों ने अपने चहेते खिलाड़ियों का फूलमालाओं और उत्साहभरे नारों से स्वागत किया।
लोगों में टीम के साथ तस्वीर खिंचवाने और इस ऐतिहासिक पल को यादगार बनाने की होड़ सी लगी रही। एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। खिलाड़ियों के टर्मिनल से बाहर निकलते ही उन्हें विशेष बस में बैठाया गया, जबकि टीम की एक सदस्य निजी वाहन से अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई।
बस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच धौलाकुआं की दिशा में रवाना हुई। विश्व कप खिताब जीतकर लौटी इस टीम ने न केवल भारतीय क्रिकेट का परचम लहराया है, बल्कि करोड़ों देशवासियों का दिल भी जीत लिया है। अब सबकी निगाह सरकारी सम्मान समारोह पर होगी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।