दिव्यांगजन सशक्तीकरण के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार 2025 की नामांकन प्रक्रिया शुरू; जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन
शिक्षा निदेशालय ने दिव्यांगजन सशक्तीकरण के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार 2025 की नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी है। ये पुरस्कार हर साल विश्व दिव्यांग दिवस पर द ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: शिक्षा निदेशालय दिव्यांगजन सशक्तीकरण के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार 2025 की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
निदेशालय के अधिकारी के मुताबिक दिव्यांगजनों को मुख्यधारा में लाने और उनके द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए गए कार्यों को रेखांकित करने के उद्देश्य से ये पुरस्कार हर वर्ष विश्व दिव्यांग दिवस को दिए जाते हैं।
निदेशालय ने विभिन्न विभागों, संगठनों और संस्थाओं से अनुरोध किया है कि वे इस संबंध में पात्र व्यक्तियों और संस्थानों के नामांकन सुनिश्चित करें।
15 जुलाई तक इन वेबसाइट पर कर सकते हैं आवेदन
नामांकन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। इच्छुक व्यक्ति या संस्थाएं 15 जुलाई 2025 तक www.awards.gov.in या www.depwd.gov.in पर जाकर नामांकन कर सकते हैं।
निदेशालय ने सभी उप शिक्षा निदेशकों, निजी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों और समावेशी शिक्षा शाखा को अनुरोध किया है कि वे पात्र उम्मीदवारों को नामांकन के लिए प्रोत्साहित करें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।