Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi Chunav 2025: वोटिंग से चंद घंटे पहले पुलिस का धड़ाधड़ एक्शन, सात शराब की गाड़ी समेत 12 तस्कर गिरफ्तार

    Updated: Tue, 04 Feb 2025 09:17 PM (IST)

    रोहिणी जिला पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक दर्जन से अधिक तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 94 कार्टन अवैध शराब और सात वाहन बरामद किए गए हैं। जांच में सामने आया कि यह गैंग हरियाणा के खैरपुर स्थित एक शराब की दुकान से शराब खरीदता था। पुलिस ने इस मामले में शराब की दुकान के मैनेजर को भी गिरफ्तार किया है।

    Hero Image
    Delhi Crime: रोहिणी जिला पुलिस ने चुनाव से पहले शराब तस्करों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। रोहिणी जिला पुलिस ने एक दर्जन शराब तस्कर और सप्लायर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 94 कार्टन अवैध शराब और सात वाहन बरामद किए हैं। पकड़ गए आरोपितों से पूछताछ के आधार पर दिल्ली पुलिस ने हरियाणा के खैरपुर स्थित एक शराब दुकान के प्रबंधक को भी गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार रोहिणी जिले पुलिस अवैध शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। 17 जनवरी को जिला स्पेशल स्टाफ ने झज्जर हरियाणा निवासी विशाल को गिरफ्तार किया था।

    वह वैगनआर कार में अवैध देशी शराब लेकर जा रहा था। कार से 50 कार्टन अवैध शराब बरामद हुई। इसकी निशानदेही पर एक बोलेरो पिकअप और एक इनोवा कार जब्त की। इन वाहनों से कुछ अवैध शराब भी बरामद की गई।

    पुलिस ने इस मामले में संगठित अपराध की धारा जोड़ा। आगे की जांच में पुलिस ने सह-आरोपित सचिन को गिरफ्तार किया। 22 जनवरी को पुलिस ने इससे जुड़े आपूर्तिकर्ताओं बेगमपुर निवासी परवीन कुमार और बुध विहार निवासी मयंक को गिरफ्तार किया।

    इसके अलावा पुलिस ने तस्कर सुनील शशि को गिरफ्तार किया। वह परवीन से अवैध शराब खरीदता था। उसके कब्जे से 93 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई। इसके अलावा पुलिस ने राजीव नगर निवासी रेखा को गिरफ्तार किया, जो बेगमपुर से मयंक से अवैध शराब खरीदती थी।

    29 जनवरी को पुलिस ने सह-आरोपित कराला निवासी आकाश को गिरफ्तार किया, जो अवैध शराब से भरी बलेरो पिकअप पर हेल्पर का काम करता था। वहीं पुलिस ने 31 जनवरी को सिंडिकेट के मुख्य सरगना कराला निवासी नितेश छिल्लर को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा पुलिस ने जयदीप और नरेश को गिरफ्तार किया गया, जो बोलेरो पिकअप और इनोवा कार पर चालक के तौर पर काम करते थे।

    इसके अलावा पुलिस ने 18 जनवरी को सैंट्रो कार पर सवार दो शराब तस्कर विजय विहार निवासी नीरज और विशाल को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 42 पेटी अवैध शराब बरामद की गई। दोनों रोहिणी इलाके में अवैध शराब की डिलीवरी करते थे। पुलिस ने 29 जनवरी को एक अन्य मुख्य सरगना किराड़ी निवासी आशीष को गिरफ्तार कर लिया।

    जांच में पता चला कि गैंग हरियाणा के खैरपुर स्थित एक शराब की दुकान से शराब खरीदते थे। इस मामले में भी पुलिस ने संगठित अपराध का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने इनपर नकेल कसने के लिए 1 फरवरी को हरियाणा के खैरपुर गांव स्थित शराब की दुकान के प्रबंधक राम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।