Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आम आदमी पार्टी ने वोटिंग में गड़बड़ी की जांच की मांग की, दिल्ली में जलभराव पर BJP पर हमला

    आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग से वोटिंग में गड़बड़ी की शिकायतों की जांच कराने की मांग की है। आप ने दिल्ली में जलभराव को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा और सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को गंभीरता से लेने को कहा। आप ने प्रधानमंत्री की रैली में सरकारी कर्मचारियों को ले जाने का भी विरोध किया और जांच की मांग की।

    By Sonu Suman Edited By: Sonu Suman Updated: Mon, 18 Aug 2025 11:56 PM (IST)
    Hero Image
    चुनाव आयोग वोट में गड़बड़ी की जांच कराए- संजय सिंह।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने चुनाव आयोग से मांग की है कि जिन राज्यों में वोट में गड़बड़ी की शिकायतें आई हैं, उनकी जांच कराकर कार्रवाई करे।

    उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पिछले विधानसभा चुनाव में दिल्ली में वोट में गड़बड़ी की शिकायत की थी, इसके बाद भी चुनाव आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की। कहा कि नई दिल्ली विधानसभा में 42 हजार वोट काट दिए गए, उन्होंने आराेप लगाया कि भाजपा के केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों के पते पर दर्जनों वोट बनाए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का कहना कि किसी राजनीतिक दल ने वोट में गड़बड़ी की शिकायत नहीं की, यह पूरी तरह से गलत है। कहा कि चुनाव आयोग वोट में गड़बड़ी की शिकायतों की जांच कराए। वरना हमेशा आरोप लगते रहेंगेे कि वोट चोरी हुए हैं।

    वहीं दिल्ली में जलभराव को लेकर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर आप ने भाजपा सरकार को घेरा है। आप ने कहा कि अगर देश की सबसे बड़ी अदालत दिल्ली के बारे में कह रही है कि दो घंटे की वर्षा में दिल्ली लकवाग्रस्त हो जाती है, तो यह दिल्ली की चार इंजन वाली सरकार के लिए बहुत गंभीर टिप्पणी है। क्योंकि यह वही सरकार है, जिसके मुख्यमंत्री ने दावा किया था कि हमने सारी योजना बना ली है, सारा प्रबंधन कर लिया है और इस बार दिल्ली में पानी नहीं भरेगा।

    आप ने कहा कि नालों की सफाई के नाम पर करोड़ों रुपये के ठेके भी दिए गए। कहा कि उनके द्वारा बार बार पूठा जा रहा है कि अगर नालों की सफाई हुई है, तो फिर यह पानी क्यों भर रहा है? कहा कि हमारी मांग है कि हाई कोर्ट के निर्देश पर जो नालों की सफाई की थर्ड पार्टी ऑडिट होनी थी, वह जांच सरकार क्यों नहीं कराना चाहती? सरकार क्यों भाग रही है?

    उधर प्रधानमंत्री की रविवार को हुई रैली में सफाई कर्मचारियों और शिक्षकों को ले जाने का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी ने साेमवार को फिर भाजपा और उसके नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार पर फिर हमला बोला। आप ने इसे लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को चिट्ठी लिखी है।

    आप ने उनसे पूछा है कि किसके आदेश पर पीएम की रैली में सरकारी कर्मचारी ले जाए गए। शिक्षकों और सफाई कर्मियों को रैली में ले जाए जाने का आदेश किसका था, उस अधिकारी पर क्या कार्रवाई हुई है। आप नेताओं ने सोमवार को इसे लेकर प्रेसवार्ता भी की।

    यह भी पढ़ें- गीता कॉलोनी फ्लाईओवर पर मांझे की चपेट में आकर युवक का गला कटा, अस्पताल में कराया गया भर्ती