Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भारत की पीठ में छुरा मारने वाले चीन से सावधान रहे सरकार', संजय सिंह ने ड्रैगन से नजदीकियों को लेकर किया आगाह

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 07:52 AM (IST)

    आम आदमी पार्टी ने चीन के साथ मोदी सरकार की नजदीकियों पर सवाल उठाए हैं। संजय सिंह ने चीन द्वारा भारत को धोखा देने की बात कही वहीं सौरभ भारद्वाज ने खून और पानी एक साथ न बहने की बात याद दिलाई। आप ने भाजपा पर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए ग्रेटर कैलाश में पदयात्रा निकाली और जनता को सच्चाई से अवगत कराया।

    Hero Image
    आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की फाइल फोटो।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने मोदी सरकार द्वारा चीन के साथ बढ़ाई जा रही नजदीकियों को लेकर आगाह किया है। उन्होंने कहा कि भारत की पीठ में छुरा मारने वाले चीन से मोदी सरकार को सावधान रहने की जरूरत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 6 वर्षों में चीन को 40 लाख करोड़ का व्यापार दिया। लेकिन धोखेबाज़ चीन ने गलवान घाटी में हमारे 20 जवानों को मार दिया और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान खुलेआम पाकिस्तान को मिसाइल और हथियार दिया।

    उधर, दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मोदी जी ने ही कहा था कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते, तो फिर ये नजदीकियां क्यों बढ़ाई जा रही है?

    आम आदमी पार्टी ने ग्रेटर कैलाश विधानसभा में स्थित चिराग दिल्ली गांव में एक पदयात्रा का आयोजन किया। भाजपा पर आरोप लगाते हुए आप नेताओं ने कहा कि पिछले 10 सालों से लगातार फैलाए जा रहे झूठ के विरोध में पदयात्रा निकाली गई और पर्चे बांटकर जनता को सच्चाई से अवगत कराया गया।

    आप ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के छोटे-छोटे नेता गलियों में जाकर उनके नेताओं के खिलाफ झूठ फैला रहे हैं कि आप के प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने भ्रष्टाचार करके ग्रेटर कैलाश में एक कोठी बनाई है, हमने वो कोठी देखी है, कोठी के काले शीशे है, कोठी ईष्ट आफ कैलाश में है और एक फार्म हाउस भी बनाया है। आप नेताओं ने कहा कि भाजपा को इस तरह का गलत प्रचार नहीं करना चाहिए।