Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ने दी भाजपा नेता आदेश गुप्ता व मेयर मुकेश सुर्यान के खिलाफ शिकायत

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Tue, 10 May 2022 09:05 PM (IST)

    ओखला से आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता व मेयर मुकेश सुर्यान के खिलाफ एनएफसी थाने में शिकायत दी है। शिकायत में विधायक ने कहा है कि एमसीडी ने एनएफसी तैमूर नगर गुरुद्वारा से जाकिर नगर ढलान तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है।

    Hero Image
    AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ने दी आदेश गुप्ता व मुकेश सुर्यान के खिलाफ शिकायत

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कालोनी में मंगलवार को दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता व मेयर मुकेश सुर्यान के खिलाफ एनएफसी थाने में शिकायत दी है। शिकायत में विधायक ने कहा है कि मंगलवार को एनएफसी, तैमूर नगर गुरुद्वारा से जाकिर नगर ढलान तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है, जबकि यह सड़क पीडब्ल्यूडी की है। कार्रवाई करने से पहले स्थानीय विधायक होने के नाते उन्हें भी इसकी जानकारी नहीं दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनएफसी इलाके में जब निगम को अतिक्रमण नहीं मिला तो अपनी खीझ मिटाने के लिए निगम अफसरों ने यहां एक पुराने पेड़ को ही बुलडोजर से गिरा दिया। यह फारेस्ट एक्ट व दिल्ली प्रिवेंशन आफ ट्री एक्ट के प्रविधानों का उल्लंघन है।