Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपराष्ट्रपति चुनाव में AAP सुदर्शन रेड्डी का करेगी समर्थन, केजरीवाल की हरी झंडी के बाद संजय सिंह का एलान

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 08:03 PM (IST)

    Vice President Chunav आम आदमी पार्टी उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी दलों के उम्मीदवार जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी का समर्थन करेगी। अरविंद केजरीवाल की हरी झंडी के बाद संजय सिंह ने घोषणा की। उन्होंने इसे आरएसएस और संविधान के बीच की लड़ाई बताया और टीडीपी से रेड्डी का समर्थन करने की अपील की।

    Hero Image
    उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी का समर्थन करेगी आप। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। Vice President Election:  देश के उपराष्ट्रपति चुनाव में आम आदमी पार्टी विपक्षी दलों के उम्मीदवार जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी का समर्थन करेगी।

    मंगलवार को आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की हरी झंडी मिलने के बाद वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने यह एलान किया।

    उन्होंने कहा कि यह आरएसएस और संविधान के बीच की लड़ाई है। भाजपा का उम्मीदवार आरएसएस से आता है और विपक्षी दलों के उम्मीदवार जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश रहे हैं, वह आंध्र प्रदेश से आते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब टीडीपी व आंध्र प्रदेश की अन्य पार्टियों को तय करना है कि वे जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी जी का समर्थन करेंगी या नहीं।