ऐश्वर्या के बाद पति अभिषेक बच्चन ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, दिल्ली HC से की ये मांग
अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के बाद उनके पति अभिषेक बच्चन ने भी दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। उन्होंने बिना अनुमति अपनी तस्वीर आवाज और नाम के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की है। कोर्ट ने उनके वकील से यूआरएल की जानकारी देने को कहा है ताकि गूगल को हटाने का आदेश दिया जा सके।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के बाद अब उनके पति अभिनेता अभिषेक बच्चन ने भी अपने व्यक्तित्व अधिकारों की सुरक्षा की मांग करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने हाई कोर्ट से बिना अनुमति उनकी तस्वीर, आवाज और नाम के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की है।
कोर्ट ने अभिषेक बच्चन की तरफ से पेश अधिवक्ता को इससे संबंधित यूआरएल की जानकारी पेश करने को कहा, ताकि इसे हटाने के संबंध में गूगल को आदेश दिया जा सके। मंगलवार को ऐश्वर्या बच्चन ने याचिका दायर कर अपने व्यक्तित्व अधिकारों की सुरक्षा की मांग की थी।
याचिका में कहा था कि पूरी तरह से अवास्तविक उनकी कुछ अंतरंग तस्वीरों का इस्तेमाल कॉफी मग और अन्य सामान बेचने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा था कि जिन स्क्रीनशॉट्स में तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की गई है, वे ऐश्वर्या राय की कभी नहीं थीं। ये सभी एआई जनरेटेड हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।