Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिषेक बच्चन ने व्यक्तित्व अधिकारों की सुरक्षा के लिए दायर की याचिका, खटखटाया दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 07:04 PM (IST)

    अभिनेता अभिषेक बच्चन ने दिल्ली उच्च न्यायालय में अपने व्यक्तित्व अधिकारों की रक्षा के लिए याचिका दायर की है। उन्होंने बिना अनुमति अपनी तस्वीर आवाज और नाम के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की है। इससे पहले ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी ऐसी ही याचिका दायर की थी। अदालत इस मामले पर अंतरिम आदेश जारी करेगी और अगली सुनवाई 15 जनवरी 2026 को होगी।

    Hero Image
    व्यक्तिगत अधिकारों की सुरक्षा से जुड़ी अभिषेक बच्चन की याचिका पर अंतरिम आदेश पारित करेगा हाई कोर्ट। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के बाद अब उनके पति अभिनेता अभिषेक बच्चन ने भी अपने व्यक्तित्व अधिकारों की सुरक्षा की मांग करते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।

    बुधवार को अभिषेक बच्चन की याचिका पर सुनवाई के बाद न्यायमूर्ति तेजस करिया की पीठ ने कहा कि अदालत इस मामले में अंतरिम आदेश पारित करेगी। अभिषेक बच्चन ने बिना अनुमति के उनकी तस्वीर, आवाज़ और नाम के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले मंगलवार को, अभिषेक बच्चन की पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी व्यक्तित्व अधिकारों की सुरक्षा और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स को उनके नाम, तस्वीरों और एआई-जनरेटेड अश्लील सामग्री का अवैध रूप से इस्तेमाल करने से रोकने के लिए इसी तरह की एक याचिका दायर की थी।

    2023 में, दंपति की बेटी आराध्या बच्चन ने भी अपने स्वास्थ्य पर भ्रामक सामग्री को रोकने और हटाने के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था।

    अभिषेक का प्रतिनिधित्व कर रहे अधिवक्ता प्रवीण आनंद ने कहा कि उनके मुवक्किल के एआई-जनरेटेड वीडियो बनाकर फर्जी तस्वीरें बनाई जा रही हैं।

    उन्होंने तर्क दिया कि अभिषेक को कई फिल्मफेयर पुरस्कार मिले हैं और कई अज्ञात प्रतिवादी उनके चेहरे के साथ छेड़छाड़ करके या डीपफेक तकनीक का इस्तेमाल करके उनका इस्तेमाल कर रहे हैं। जबकि, उनके मुवक्किल ने इसकी अनुमति नहीं दी है।

    हालाँकि, पीठ ने कहा कि यूआरएल को आदेश का हिस्सा बनाने से वह सार्वजनिक हो जाता है और एक बार यूआरएल सार्वजनिक हो जाने पर, व्यक्तित्व अधिकारों की रक्षा करने के बजाय, यह व्यक्ति के अधिकारों को और अधिक नुकसान पहुँचा सकता है।

    इसके साथ ही, अदालत ने मामले की सुनवाई 15 जनवरी, 2026 तक के लिए स्थगित कर दी। ऐश्वर्या राय की याचिका भी इसी तारीख को सूचीबद्ध है।