खौफनाक वारदात: मेडिकल स्टोर संचालक के चेहरे पर फेंका तेजाब, आंखों को भी पहुंचा नुकसान
बाहरी दिल्ली के बवाना में एक मेडिकल स्टोर संचालक पर तेजाब फेंकने का मामला सामने आया है। आरोपित अर्टिगा कार से आए थे। पीड़ित का चेहरा झुलस गया है और उसकी आंखों को भी नुकसान पहुंचा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। हालांकि अभी यह पता नहीं चला है कि तेजाब क्यों फेंका गया है। आगे विस्तार से पढ़िए।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बाहरी दिल्ली में बवाना स्थित एक मेडिकल स्टोर संचालक पर बुधवार की देर रात तेजाब फेंकने का मामला सामने आया है। जिससे पीड़ित का चेहरा झुलस गया।
घायल को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचा
वहीं, आनन-फानन में पीड़ित को पास के ही एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां से घायल को सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
अर्टिगा कार से आए थे बदमाश
जानकारी के मुताबिक, मेडिकल स्टोर संचालक प्रकाश बवाना का रहने वाला है। प्रकाश के परिजनों ने बताया कि बुधवार की रात करीब 10 बजे वह अपने एक साथी के साथ मेडिकल स्टोर में बैठा था। तभी एक अर्टिगा कार से दो लड़के आए। इनमें से एक लड़का हाथ में तेजाब की बोतल लेकर मेडिकल स्टोर के पास आया।
यह भी पढ़ें- 'प्रवेश वर्मा के घर तुरंत रेड हो, चुनाव अधिकारी को सस्पेंड किया जाए', चीफ इलेक्शन कमिश्नर को केजरीवाल की चिट्ठी
सफदरजंग अस्पताल के लिए किया रेफर
पीड़ित कुछ समझ पाता, इससे पहले आरोपित ने प्रकाश के चेहरे पर तेजाब फेंककर फरार हो गया। जिससे उसका चेहरा झुलस गया है। साथ ही उसकी आंख में तेजाब जाने से आंख खराब होने का भी डर बना हुआ है। तुरंत लोगों के सहयोग से पास के ही एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां से घायल को सफदरजंग अस्पताल के लिए भेज दिया गया है।
फिलहाल इस पूरे मामले में बवाना थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज से कार और आरोपितों का पता लगाने में जुटी है।
यह भी पढ़ें- Delhi-Doon Highway पर रोज गुजरते हैं 42 हजार वाहन, आपका भी यही है रूट तो जरा सी चूक बन सकती है जान का खतरा
पीड़ित की किसी से दुश्मनी नहीं
पीड़ित परिवार के मुताबिक, पीड़ित का न तो किसी से कोई दुश्मनी है और कोई रंजिश। पीड़ित के बयान के बाद भी मामला साफ हो पाएगा। उधर, पुलिस भी सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है। पुलिस की जांच के बाद ही वारदात का सच सामने आ पाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।