Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बकरीद पर बकरे की कुर्बानी का वीडियो अपलोड करने पर होगी कार्रवाई, दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

    By rais rais Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Wed, 04 Jun 2025 07:05 PM (IST)

    दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने बकरीद पर एडवाइजरी जारी करते हुए नागरिकों से जिम्मेदारीपूर्वक त्योहार मनाने की अपील की है। कुर्बानी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा न करने की चेतावनी दी गई है ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पशुओं को सुरक्षित रखने कुर्बानी केवल तय स्थानों पर करने और अवशेषों को उचित रूप से निस्तारित करने के निर्देश दिए गए हैं।

    Hero Image
    कुर्बानी का फोटो-वीडियो अपलोड करने पर होगी कार्रवाई। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। बकरीद के त्योहार को लेकर दक्षिण पूर्वी जिला पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। पुलिस उपायुक्त हेमंत तिवारी ने सभी नागरिकों से जिम्मेदारी, संवेदना और शांति के साथ त्योहार मनाने की अपील की है।

    उन्होंने कहा कि कुर्बानी व्यक्तिगत और आध्यात्मिक मामला है, इसे दिखावे के लिए न करें। इंटरनेट मीडिया पर कुर्बानी की फोटो, वीडियो या ऑडियो साझा करने से बचें। ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कुर्बानी वाले पशु को घर या निजी क्षेत्रों में सुरक्षित रखें और उसे सार्वजनिक स्थानों या मोहल्ले के पास न बांधें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चों को पशु को न संभालने दें। पशुओं को सड़क, पार्क या व्यस्त स्थानों पर न ले जाएं। स्वीकृत और पारंपरिक स्थानों पर ही सामूहिक कुर्बानी करें। नए या विवादित क्षेत्र का उपयोग न करें।

    अवशेषों को एमसीडी के कंटेनरों में ही डालें। कूड़े को खुले में न छोड़ें, इससे स्वास्थ्य को नुकसान पहुंच सकता है। आवासीय क्षेत्रों में अनधिकृत पशु व्यापार या किसी संदिग्ध गतिविधि के बारे में पुलिस को सूचित करें।