Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब भी यहां आती हूं, जी भरके खाती हूं... 'राजमा चावल' फेम एक्टर दीक्षा जुनेजा मिस करती हैं दिल्ली का खाना

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 11:56 PM (IST)

    अभिनेत्री दीक्षा जुनेजा जिन्हें राजमा चावल और गिल्टी माइंड्स में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है ने कास्टिंग डायरेक्टर से अभिनेत्री बनने तक की अपनी यात्रा साझा की। उन्होंने बताया कि कैसे दिल्ली के खाने खासकर जामा मस्जिद के कबाब और चांदनी चौक के पराठों को वह बहुत मिस करती हैं। दीक्षा ने एक्टिंग में आने वाले लोगों को ऑनलाइन उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाने की सलाह दी।

    Hero Image
    "राजमा" चावल और"गिल्टी माइंड्स" में नजर आ चुकी हैं दीक्षा जुनेजा।

    शालिनी देवरानी, दक्षिणी दिल्ली। अभिनेत्री दीक्षा जुनेजा हाल ही में वेब सीरीज "सारे जहां से अच्छा" में नजर आईं। इससे पहले ओटीटी पर "गिल्टी माइंड्स", "यूनाइटेड कच्चे" और "पिल" के अलावा बालीवुड फिल्म "राजमा" चावल में भी अपने प्रभावशाली अभिनय से छाप छोड़ चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काॅमेडी, थ्रिलर और एक्शन भूमिकाओं से दर्शकों के दिलों पर जगह बनाने वाली दीक्षा ने फिल्मों में कास्टिंग डायरेक्टर से एक्टर तक के सफर पर दैनिक जागरण से बातचीत की।

    मैं मुंबई में रहती हूं, ये शहर मुझे बेहद पसंद है, लेकिन दिल्ली का कोई जवाब नहीं। कई रिश्तेदार और दोस्त दिल्ली रहते हैं, इसलिए अक्सर यहां आना-जाना होता है। दिल्ली का खाना, जैसे जामा मस्जिद के कबाब मैं सबसे ज्यादा मिस करती हूं और जब भी यहां आना होता है जी भर कर खाती हूं।

    कुछ दिन पहले ही मैं परिवार के साथ दिल्ली आई थी तो चांदनी चौक के शीश गंज गुरुद्वारा जाना हुआ था, ये एक ऐसी जगह है जहां अलग ही शांति मिलती है। मैं कभी एक्टर नहीं बनना चाहती थी। मैंने पंजाब यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म किया है और रेडियो में बतौर वायस ओवर आर्टिस्ट और दिल्ली में एक न्यूज चैनल में भी काम किया है।

    काम के दौरान ही मेरी मुलाकात कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा से हुई थी और उन्होंने एक्टिंग का प्रस्ताव दिया। हालांकि मैंने मुंबई जाकर उनके साथ बतौर कास्टिंग असिस्टेंट काम शुरू किया। दोस्तों ने मुझे माॅडलिंग और एक्टिंग का सुझाव दिया और इससे पैसे भी अच्छे मिलते थे तो मेरा रुझान बढ़ता गया।

    सच कहूं तो शुरुआत में पैसे कमाने के लिए ही एक्टिंग शुरू की थी, लेकिन बाद में मुझे मजा आने लगा। एक्टिंग सिर्फ अच्छा दिखने या बोलने से कहीं बढ़कर है। एक्टिंग की कोई ट्रेनिंग नहीं थी तो मैंने कई वर्कशाप ली। मैं पंजाब से हूं तो शुरुआत में अपने एक्सेन्ट पर भी काफी काम किया।

    ओटीटी जैसे प्लेटफार्म ने नए फिल्म निर्माताओं, कलाकारों और लेखकों को मंच दिया है, जहां वे अपना हुनर दिखा सकते हैं। मुझे वेब सीरीज करना पसंद है लेकिन फिल्मों का अपना ही एक जादू है।

    हालांकि दोनों में ही बतौर एक्टर किरदार निभाना है तो बड़ा या छोटा पर्दा ज्यादा मायने नहीं रखता। मैं इंटरनेट मीडिया पर काफी एक्टिव हूं क्योंकि मेरा मानना है कि यहां मेरे फैंस रील के अलावा रियल दीक्षा से मिल सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- केबीसी 17 की हॉट सीट पर छाईं ‘रोबोटिक्स क्वीन’ मानसी शर्मा, दिखाया अपना ‘बसंती रोबोट’; जीते 25 लाख

    राजमा चावल की शूटिंग में दिल्ली को जिया

    दिल्ली में मेरे काफी रिश्तेदार रहते हैं इसलिए बचपन से ही यहां आना-जाना रहा है। मेरी फिल्म राजमा चावल की 80 फीसदी शूटिंग दिल्ली में ही पूरी हुई थी। इसका ज्यादातर हिस्सा चांदनी चौक में शूट किया था और हम लोग दरियागंज के एक होटल में रुके थे।

    इस दौरान वहां परांठे वाली गली और घी जलेबी का जो स्वाद लिया था वो भुलाए नहीं भूलता। जब भी दिल्ली आती हूं बिग चिल रेस्टोरेंट जरूर जाती हूं, वो मेरा फेवरेट है। जो भी लोग एक्टिंग में आना चाहते हैं उनसे मैं कहना चाहूंगी

    आजकल ऑडिशंस और स्क्रिप्ट पढ़ने के कई विकल्प ऑनलाइन मौजूद हैं इनका फायदा उठाएं। याद रखें सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता। फिलहाल मैंने फिल्म निर्देशक नागेश कुकुनूर के साथ एक शो की शूटिंग पूरी की है जोकि इस साल अंत में आएगा।