Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल से फर्जी भारतीय पासपोर्ट बनवाकर जा रहे थे काबुल, दिल्ली एयरपोर्ट पर दो अफगानी नागरिक गिरफ्तार

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 10:33 PM (IST)

    दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो अफगानी नागरिकों को जाली भारतीय पासपोर्ट के साथ गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बंगाल के पते पर पासपोर्ट बनवाए थे। आव्रजन अधिकारियों को संदेह होने पर उनकी तलाशी ली गई जिसमें उनके अफगानी नागरिक होने के प्रमाण मिले। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि उन्होंने जाली पासपोर्ट कैसे बनवाए।

    Hero Image
    काबुल जाने की कोशिश में पकड़े गए दो अफगानी नागरिक, बंगाल के पते पर बनाया था पासपोर्ट।

    गौतम कुमार मिश्रा, नई दिल्ली। धोखाधड़ी से भारतीय पासपोर्ट बनाकर अफगानिस्तान की राजधानी काबुल जाने के लिए एयरपर्ट पर पहुंचे दो अफगानी नागरिकों को इमिग्रेशन के दौरान पकड़ लिया गया।

    दोनों आरोपितों जलालजई जमारई व शाहिद खान ने बंगाल के पते पर पासपोर्ट बनाया हुआ था। इमिग्रेशन ने पकड़कर दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया।

    आईजीआई थाना पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस यह पता करने में जुटी है कि आखिर इन्होंने बंगाल के पते पर पासपोर्ट कैसे बनाया। मामले की जांच जारी है।

    मोबाइल में सुरक्षित जानकारी इनकी पहचान में साबित हुई अहम 

    दोनों आरोपित तीन अगस्त को काबुल की उड़ान लेने टर्मिनल 3 पर पहुंचे। यहां से इन्हें काम एयर की उड़ान संख्या आरक्यू 4402 से काबुल जाना था। तय समय से एयरपोर्ट में दाखिल करने के बाद दोनों विदेश यात्रा से पूर्व की जरूरी प्रक्रिया इमिग्रेशन के लिए अलग-अलग काउंटर पर पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काउंटर नंबर 30 पर इमिग्रेशन के लिए जब शाहिद पहुंचा तो उसके बोलने के तौर तरीके पर इमिग्रेशन अधिकारी को संदेह हुआ। इमिग्रेशन अधिकारी ने उसके पासपोर्ट पर गौर करते हुए उससे कुछ सवाल पूछे, लेकिन वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे पा रहा था।

    पता चला कि शाहिद ने कोलकाता के पते से पासपोर्ट बनाया था। इसके बाद सघन पूछताछ शुरू हुई। अधिकारी ने उसके मोबाइल को खंगालना शुरू किया। खंगालने के क्रम में उसके मोबाइल में उसके बेटे का पासपोर्ट मिला। इसमें उसका बेटा अफगानी नागरिक निकला।

    बाद में इसमें शाहिद का विवाह प्रमाणपत्र भी मिला, जिससे उसके अफगानी नागरिक होने की पुष्टि हुई। बाद में इमिग्रेशन को उसके पास से अफगानी विदेश मंत्रालय द्वारा लिखे गए दो पत्र भी बरामद हुए।

    इतनी जानकारी सामने आने के बाद उसने इमिग्रेशन के समक्ष खुद के अफगानी नागरिक होने की बात स्वीकार कर ली। वहीं जलालजाइ जमीराई ने खुद को जलाल खान बताते हुए दूसरे काउंटर से इमिग्रेशन क्लीयरेंस पाने की कोशिश की।

    लेकिन शाहिद का मामला सामने आने के बाद इमिग्रेशन अधिकारियों ने काबुल जाने वाली उड़ान से जुड़े सभी यात्रियों के कागजात पर गौर करना शुरु कर दिया था। इसी क्रम में जलालजाइ जमीराई की भी सच्चाई सामने आ गई। इसने जलाल खान के नाम से बंगाल के उत्तरी 24 परगना के पते से पासपोर्ट बनाया था।

    बंगाल में कैसे बना पासपोर्ट, यह बड़ा सवाल

    आईजीआई एयरपोर्ट पर कई ऐसे मामले सामने आते रहे हैं। जिसमें विदेश यात्रा के लिए धोखे से बंगाल के पते पर पासपोर्ट बनाया गया। इसमें अधिकांश मामले में बांग्लादेशियों से जुड़े होते हैं।

    लेकिन हाल फिलहाल किसी अफगान नागरिक द्वारा बंगाल के पते पर पासपोर्ट बनाने का यह पहला मामला है। इसने पुलिस के कान खड़े कर दिए हैं।

    आशंका है कि बंगाल का कोई एजेंट दिल्ली में रह रहे अफगान नागरिकों के संपर्क में आया है, जो धोखाधड़ी कर बंगाल के पते पर इनके लिए पासपोर्ट बना रहा है। बहरहाल पुलिस तमाम कोणाें को ध्यान में रखते हुए मामले की छानबीन में जुटी है।

    यह भी पढ़ें- टैरिफ वार के बीच एअर इंडिया का बड़ा फैसला, बंद की दिल्ली से वाशिंगटन डीसी के लिए फ्लाइट; जानें वजह

    comedy show banner
    comedy show banner