उड़ान भरते ही एयर इंडिया के विमान के इंजन में दिखे आग के संकेत, इंदौर जा रहे यात्रियों की अटकी सांसें
दिल्ली से इंदौर जा रही एअर इंडिया की उड़ान में तकनीकी खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद पायलट को विमान के दाएं इंजन में आग लगने का संकेत मिला जिसके बाद विमान को आईजीआई एयरपोर्ट पर वापस लाया गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें दूसरे विमान से इंदौर भेजा गया। एयरलाइन ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। उड़ान भरने के चंद मिनटों बाद इंदौर जा रही एअर इंडिया के विमान में तकनीकी खामी की आशंका के बीच पायलट ने यूटर्न लेकर विमान की आईजीआई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई। इमरजेंसी लैंडिंग पूरी तरह सफल रही, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। लैंडिंग के बाद उड़ान में सवार यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर उन्हें दूसरे विमान से इंदौर भेजा गया।
दिल्ली वापसी का अनुरोध किया
इंदौर जा रही एअर इंडिया की उड़ान संख्या एआइ 2913 ने शनिवार को निर्धारित समय से आधे घंटे विलंब से सुबह करीब छह बजे इंदौर के लिए उड़ान भरी। सफलतापूर्वक उड़ान भरने के बाद विमान के कुछ ही देर बाद जब विमान पूरी ऊंचाई पर पहुंचा ही था कि पायलट को विमान के दाएं इंजन में आग लगने का संकेत मिला। सूत्रों की मानें तो विमान का फायर अलार्म बजने लगा। इसके बाद पायलट ने पूरे प्रकरण से आईजीआई एयरपोर्ट के एटीसी को अवगत कराया और यात्रा को जारी रखने के बाद नई दिल्ली वापसी का अनुरोध किया।
पूरी टीम अलर्ट पर
इसके बाद एटीसी ने फौरन पायलट को यूटर्न लेकर नई दिल्ली वापसी की क्लियरेंस दी। विमान तब झज्जर के नजदीक उड़ान भर रहा था। विमान ने झज्जर के ऊपर से यूटर्न लिया और रोहतक, हसनगढ़ व बहादुरगढ़ के ऊपर से वापसी करते हुए आईजीआई एयरपोर्ट पर सफलतापूर्वक लैंडिंग की। लैंडिंग होते ही प्लेन में सवार यात्रियों को इमरजेंसी गेट से सभी यात्रियों को निकाला गया। इधर, एयरपोर्ट पर अग्निशमन दस्ता सहित पूरी टीम अलर्ट पर थी।
इंजन को बंद किया और...
एअर इंडिया के प्रवक्ता ने इस पूरे प्रकरण पर बयान जारी करके कहा कि 31 अगस्त को दिल्ली से इंदौर के लिए उड़ान संख्या एआई 2913 ने उड़ान भरी थी, लेकिन बीच रास्ते से उड़ान दिल्ली लौट आई, क्योंकि पायलट को प्लेन के दाएं इंजन में आग लगने का संकेत मिला था, जिसके बाद पायलट ने क्रू मेंबर्स की सहमति से इंजन को बंद किया और दिल्ली एयरपोर्ट पर लौटने का फैसला किया।
प्लेन की सेफ लैंडिंग कराकर जांच की गई है। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हैं। यात्रियों और कू मेंबर्स की सुरक्षा एयरलाइन की प्राथमिकता है और एयरलाइन इससे पीछे नहीं हटेगी। सभी यात्री सुरक्षित हैं और एयरलाइन सभी प्रोटोकाल और नियमों को फाॅलो कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।