Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amul Milk Price Hike: मदर डेयरी के बाद अमूल ने भी बढ़ाए दूध के दाम, 1 मई से दो रुपए महंगा मिलेगा

    By Jagran News Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Wed, 30 Apr 2025 08:28 PM (IST)

    Amul Milk Price Hike अमूल ने आम आदमी को बड़ा झटका दिया है। अब दूध पीना और महंगा हो जाएगा। कंपनी ने दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। कंपनी द्वारा कीमतों में किया गया यह बदलाव आज यानी 1 मई से लागू होगा। कंपनी ने आधा किलो दूध यानी 500 मिली दूध के दाम भी बढ़ा दिए हैं।

    Hero Image
    मदर डेयरी के बाद अमूल ने भी बढ़ाए दूध के दाम। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Amul Milk Price Hike: अमूल ने आम आदमी को बड़ा झटका दिया है। अब दूध पीना और महंगा हो जाएगा। कंपनी ने दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। कंपनी द्वारा कीमतों में किया गया यह बदलाव आज यानी 1 मई से लागू होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने आधा किलो दूध यानी 500 मिली दूध के दाम भी बढ़ा दिए हैं। अमूल के छोटे पैक यानी आधा लीटर वाले दूध के पाउच के दाम में भी 1 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी होगी। इस बढ़ती कीमत का असर फुल-क्रीम, टोंड, डबल-टोंड और गाय के दूध जैसे सभी तरह के पाउच पर देखने को मिलेगा।

    मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम

    पीटीई की रिपोर्ट के मुताबिक, मदर डेयरी ने भी बुधवार से दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की है। कंपनी के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा था कि मूल्य संशोधन 30 अप्रैल, 2025 से पूरे बाजार में प्रभावी होगा।

    मदर डेयरी के अधिकारी ने कहा, "खरीद लागत में उल्लेखनीय वृद्धि को संबोधित करने के लिए यह मूल्य संशोधन आवश्यक हो गया है, जो पिछले कुछ महीनों में 4-5 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ गया है।"

    NCR में प्रतिदिन 25 लाख लीटर दूध की खपत

    अधिकारी ने कहा कि खरीद कीमतों में उछाल मुख्य रूप से गर्मियों की शुरुआत और लू की स्थिति के कारण है। मदर डेयरी अपने स्वयं के आउटलेट, सामान्य व्यापार और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से दिल्ली-एनसीआर बाजार में प्रतिदिन लगभग 35 लाख लीटर दूध बेचती है।

    उन्होंने कहा, "हम अपने किसानों की आजीविका का समर्थन करते हुए उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण दूध की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

    अधिकारी ने कहा कि यह संशोधन बढ़ी हुई लागत का केवल आंशिक हिस्सा है, जिसका उद्देश्य किसानों और उपभोक्ताओं दोनों के हितों की समान रूप से सेवा करना है। दिल्ली-एनसीआर में टोंड दूध (थोक में बिकने वाला) की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 56 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है।

    फुल क्रीम दूध (पाउच) की कीमत 68 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 69 रुपये प्रति लीटर होगी। टोंड दूध (पाउच) की कीमत 56 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 57 रुपये कर दी गई है, जबकि डबल टोंड दूध की कीमत 49 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 51 रुपये प्रति लीटर होगी। गाय के दूध की कीमत 57 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 59 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है।

    यह भी पढ़ें: Drain Cleaning: दिल्ली में नालों की सफाई अब PWD की जिम्मेदारी, काम में गड़बड़ी होने पर अधिकारी करेंगे ये काम

    comedy show banner
    comedy show banner