AAP Padyatra: केजरीवाल का बीजेपी पर तीखा हमला, BJP विधायक को लेकर कह डाली ये बात
Delhi News पदयात्रा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। कड़कड़डूमा गांव में पदयात्रा के दौरान केजरीवाल ने कहा कि विश्वास नगर सीट से भाजपा विधायक लड़ता तो बहुत है लेकिन काम कुछ नहीं कराता है। केजरीवाल ने दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठाए। आगे विस्तार से पढ़िए आखिर केजरीवाल ने क्या-क्या कहा है।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज यानी गुरुवार को कड़कड़डूमा गांव में पदयात्रा कर रहे हैं। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि विश्वास नगर सीट से भाजपा विधायक लड़ता तो बहुत है, पर काम नहीं कराता।

(केजरीवाल ने लोगों से एक-एक करके मुलाकात की। जागरण फोटो)
बता दें कि पदयात्रा के दौरान केजरीवाल ने लोगों से बातचीत की और उनसे उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी वाले कहते हैं कि दिल्ली में फ्री बिजली, फ्री पानी और फ्री बस सेवा को बंद किया जाना चाहिए। उन्होंने जनता से पूछा कि क्या सच में इन्हें बंद कर देना चाहिए?

(इस दौरान केजरीवाल से मिलने के लिए लोग उत्साहित दिखे। जागरण फोटो)
वहीं, इस दौरान केजरीवाल से मिलने के लिए लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। वहीं, कुछ लोगों ने केजरीवाल को माता रानी की तस्वीर भी दी।

(अभी इस खबर में शुरुआती जानकारी है। अपडेट मिलने बाद विस्तार से बताया जाएगा कि केजरीवाल ने क्या-क्या कहा है।)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।