दिल्ली ZOO में बर्ड फ्लू के बाद एवियन इन्फ्लूएंजा का प्रकोप, अब तक 17 पक्षियों की मौत
दिल्ली के राष्ट्रीय प्राणी उद्यान में एवियन इन्फ्लूएंजा (H5N1) के मामलों के बाद प्रशासन सतर्क है। अब तक 17 पक्षियों की मौत हो चुकी है लेकिन पिछले 72 घंटों में कोई नई मौत नहीं हुई है। जांच में कुछ पक्षियों में H5N1 वायरस की पुष्टि हुई थी। चिड़ियाघर प्रशासन सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राष्ट्रीय प्राणी उद्यान (NZP) में एवियन इन्फ्लूएंजा (H5N1) के मामलों को लेकर प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। अब तक 17 पक्षियों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात यह है कि पिछले 72 घंटों में बाड़ों या तालाब क्षेत्र में किसी भी प्रवासी पक्षी की नई मौत दर्ज नहीं की गई है।
जानकारी के अनुसार, 24 अगस्त से 6 सितंबर 2025 के बीच जल पक्षी बाड़े और आइसोलेशन वार्ड में 9 पेंटेड स्टॉर्क और 3 ब्लैक हेडेड आइबिस की मौत हुई। इनमें से 7 नमूनों में H5N1 वायरस की पुष्टि हुई। इसी अवधि में तालाब क्षेत्र में 5 प्रवासी पेंटेड स्टॉर्क की भी मौत हुई, जिनमें से 3 पॉजिटिव पाए गए। इस तरह अब तक कुल 17 पक्षियों की मौत हो चुकी है।
राहत की बात यह है कि 28 अगस्त के बाद जल पक्षी बाड़े में और 6 सितंबर के बाद आइसोलेशन वार्ड में किसी की मौत नहीं हुई है। आइसोलेशन वार्ड में रखे गए दोनों पक्षी अब स्वस्थ हो रहे हैं। वहीं, 1 सितंबर से किसी भी प्रवासी पक्षी की मृत्यु की सूचना नहीं मिली है।
NZP ने आसपास के वातावरण से नमूने एकत्र कर NIHSAD, भोपाल को भेज दिए हैं, जिनकी रिपोर्ट का इंतज़ार है। प्रबंधन ने बताया कि चिड़ियाघर के अन्य जानवरों में इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षण नहीं हैं। चिड़ियाघर प्रशासन का कहना है कि पक्षियों, जानवरों और कर्मचारियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
गहन स्वच्छता और जैव-सुरक्षा उपाय लागू किए गए हैं और राष्ट्रीय प्राणी उद्यान पूरी सतर्कता के साथ मानक प्रोटोकॉल के तहत सभी आवश्यक कदम उठा रहा है, ताकि इस बीमारी पर जल्द से जल्द नियंत्रण पाया जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।