' हिंदू विरोधी विधायक के इशारे पर उतारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर का बोर्ड', भाजपा नेता का बड़ा आरोप
बल्लीमारन में एक दवाखाने का नाम आयुष्मान आरोग्य मंदिर रखने पर विवाद हो गया। स्थानीय विरोध के बाद बोर्ड हटा दिया गया। भाजपा ने विधायक इमरान हुसैन पर साम्प्रदायिक राजनीति करने का आरोप लगाया है वहीं विधायक ने कहा कि दवाखाना हकीम अजमल खां के नाम पर है और लोगों की भावनाएं इससे जुड़ी हैं। उन्होंने नाम बदलने का विरोध किया है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। बल्लीमारन में एक दवाखाने का नाम आयुष्मान आरोग्य मंदिर रखने पर विवाद गहरा गया है। स्थानीय लोगों के विरोध के बाद इससे संबंधित बोर्ड उतार दिया गया।
दिल्ली भाजपा ने आराेप लगाते हुए कहा कि वहां के हिंदू विरोधी विधायक इमरान हुसैन के इशारे पर लोगाें ने विरोध प्रदर्शन किया था।
दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता व चांदनी चौक नागरिक मंच के महासचिव प्रवीण शंकर ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत बल्लीमारन में मिर्जा गालिब की हवेली के सामने सरकारी दवाखाने को आयुष्मान योजना में शामिल किया गया था।
इसके साथ ही वहां "आयुष्मान आरोग्य मंदिर" का बोर्ड स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाया गया था। इसकी सूचना मिलते ही विधायक इमरान हुसैन ने इस सरकारी योजना के बोर्ड को साम्प्रदायिक रंग दे दिया।
भीड़ एकत्र करवा कर भाजपा सरकार व हिंदुओं के विरुद्ध नारेबाजी करवाई। जिसके चलते अधिकारियों को आयुष्मान आरोग्य मंदिर लिखा बोर्ड उतारना पड़ा। प्रवीण शंकर कपूर ने इस संदर्भ में दिल्ली सरकार से बोर्ड को पुनः लगवाने तथा मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
वहीं, इस मामले में विधायक इमरान हुसैन ने दावा किया कि उस दवाखाना का नाम प्रसिद्ध हकीम अजमल खां के नाम पर है। स्वास्थ्य विभाग ने बिना किसी सुविधा को बढ़ाए केवल उसका नाम बदलने का काम किया।
जबकि हकीम से वहां के लोगों की संवेदनाएं जुड़ी हैं। उन्होंने इस मामले में सीएम को लिखे पत्र में कहा कि उस दवाखाने का नाम हकीम अजमल खां के नाम पर हो। आयुष्मान आरोग्य मंदिर की स्थापना अन्य स्थान पर हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।