Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayushman Bharat Yojana: बुजुर्गों को 10 लाख तक का इलाज मिलेगा फ्री, आज से बंटेंगे आयुष्मान वय वंदना कार्ड

    Updated: Mon, 28 Apr 2025 09:04 AM (IST)

    दिल्ली में 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को अब आयुष्मान वय वंदना कार्ड मिलेगा जिससे उन्हें 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल सकेगा। इसमें 5 लाख रुपये आयुष्मान भारत योजना और 5 लाख दिल्ली सरकार देगी। दिल्ली सरकार ने इसके लिए पंजीकरण शुरू कर दिया है जिससे बुजुर्गों को स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ी राहत मिलेगी।

    Hero Image
    दिल्ली में बुजुर्गों को 10 लाख रुपये तक का इलाज फ्री मिलेगा। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) के तहत दिल्ली में 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को आज यानी सोमवार से आयुष्मान वय वंदना कार्ड मिलना शुरू हो जाएगा।

    10 लाख तक मिलेगा नि:शुल्क इलाज

    इस योजना के तहत दिल्ली में 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के बुजुर्ग 10 लाख रुपये का नि:शुल्क इलाज पा सकेंगे। जिसमें पांच लाख रुपये का नि:शुल्क इलाज आयुष्मान भारत पीएमजेएवाई के तहत और पांच लाख रुपये का अतिरिक्त स्वास्थ्य बीमा दिल्ली सरकार उपलब्ध कराएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    65 हजार से अधिक मतदाता के बने हुए पहचान पत्र

    दिल्ली में 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के दस लाख 65 हजार 679 बुजुर्गों के मतदाता पहचान पत्र बने हुए हैं। गत पांच अप्रैल को राष्ट्रीय राजधानी में आयुष्मान भारत पीएमजेएवाई योजना लागू करने के लिए केंद्र सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य एजेंसी (एनएचए) और दिल्ली सरकार के राज्य स्वास्थ्य एजेंसी के बीच समझौता हुआ था।

    बताया गया कि तब सरकार ने घोषणा की थी कि दिल्ली में 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के करीब छह लाख बुजुर्ग हैं, जिन्हें आयुष्मान वय वंदना कार्ड जारी होगा। हर सामाजिक वर्ग के पात्र बुजुर्गों को यह कार्ड जारी होगा।

    इस यूनिक हेल्थ कार्ड में बुजुर्गों के नियमित स्वास्थ्य जांच, इलाज और आपातकालीन सेवाओं से जुड़ी जानकारी मौजूद रहेगी। दिल्ली सरकार सोमवार को बाकायदा त्यागराज स्टेडियम में एक कार्यक्रम आयोजित कर पात्र बुजुर्गों का पंजीकरण और कार्ड वितरण का काम शुरू करेगी। प्रत्येक जिला कार्यालयों में बुजुर्गों का पंजीकरण हो सकेगा।

    यह भी पढ़ें- क्या है नए मेयर राजा इकबाल का मास्टर प्लान? राजधानी को प्रदूषण-जलभराव से दिलाएंगे मुक्ति; पढ़ें पूरी रिपोर्ट

    इसके अलावा जनप्रतिनिधि भी उनका पंजीकरण कराएंगे। आधार कार्ड के माध्यम से उनका पंजीकरण हो सकेगा। यह कार्ड जारी होने के बाद बुजुर्ग आयुष्मान भारत से पंजीकृत अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज के लिए अधिकृत हो जाएंगे। बुजुर्गों को अस्थमा, ब्लड प्रेशर, किडनी की परेशानी, हृदय रोग, आंखों में मोतियाबिंद इत्यादि परेशानी अधिक होती है। ऐसे में आयुष्मान वय वंदना कार्ड जारी होने से दिल्ली के बुजुर्गों को भी बड़ी राहत मिलेगी।

    सरकार स्थापना के 68वें दिन हम आयुष्मान भारत कार्ड का विशेष वितरण भी करेंगे और सार्वजनिक पंजीकरण शुरू होगा। अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के लोगों विशेषकर बुजुर्गों को, गरीबों को आयुष्मान भारत जैसी लाभकारी योजना से वंचित रखा पर भाजपा ने सरकार में आते ही इस पर काम शुरू किया। हमने चुनाव संकल्प में 100 दिन में जनता को आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने की घोषणा की थी पर हमने 68 दिन में ही ना सिर्फ वादा पूरा किया है पर पांच लाख की योजना पर दिल्ली सरकार 5 लाख का अपना टाप अप भी दे रही है। - वीरेंद्र सचदेवा, अध्यक्ष, दिल्ली भाजपा

    comedy show banner
    comedy show banner