Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi MCD: बजट चर्चा के दौरान BJP के पार्षदों ने जमकर काटा बवाल, 'मेयर मैडम हाय-हाय' के लगाए ​​नारे

    By Jagran News Edited By: Sonu Suman
    Updated: Mon, 05 Feb 2024 05:21 PM (IST)

    दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की बैठक में सोमवार को बीजेपी के पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। संशोधित बजट अनुमान 2023-24 पर चर्चा के लिए दिल्ली नगर निगम की विशेष बैठक सोमवार को बुलाई गई थी। इस दौरान श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविक सेंटर में विपक्षी पार्षदों ने जमकर बवाल काटा। विपक्षी पार्षदों ने सीट से उठकर मेयर मैडम हाय हाय के नारे लगाए।

    Hero Image
    बजट चर्चा के दौरान BJP के पार्षदों ने जमकर काटा बवाल। (फाइल फोटो)

    एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की बैठक में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। संशोधित बजट अनुमान 2023-24 पर चर्चा के लिए दिल्ली नगर निगम की विशेष बैठक सोमवार को बुलाई गई थी। इस दौरान श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविक सेंटर में विपक्षी पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। विपक्षी पार्षदों ने "मेयर मैडम हाय हाय" के नारे लगाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने सभी से चुप रहने और बैठने का आग्रह किया ताकि कार्यवाही आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा, "मैं सदन को स्थगित नहीं करना चाहती। इससे सब कुछ खराब हो जाएगा। बहुत सारी चीजें लंबित हैं, इसलिए कृपया सभी लोग चुप रहें।" इससे पहले 30 जनवरी को स्थायी समिति के गठन की मांग को लेकर भाजपा पार्षदों के सदन के अंदर हंगामे के बाद दिल्ली नगर निगम की विशेष विधानसभा सत्र की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई थी।

    ये भी पढ़ें- 'देश में केवल एक ही पार्टी है जो सबको खरीद रही', क्राइम ब्रांच के नोटिस पर सीएम केजरीवाल का जवाब

    'स्थाई समिति का गठन करो' का बैनर दिखाए

    भाजपा पार्षदों ने आप सरकार और दिल्ली मेयर पर स्थायी समिति के चुनावों से बचने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि आप को पता है कि वह चुनाव में बहुमत हासिल करने की स्थिति में नहीं है, क्योंकि उसके कई पार्षद पार्टी को वोट नहीं देंगे। हंगामा तब हुआ, जब भाजपा पार्षदों ने 'स्थाई समिति का गठन करो' लिखे बैनर दिखाए और नारे लगाए।

    8 फरवरी को अंतिम बजट होगा पेश

    इससे पहले, दिल्ली की मेयर शेली ओबेरॉय ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को समिति के आधिकारिक गठन तक स्थायी समिति के कार्यों को करने का अधिकार देने की याचिका के साथ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। बता दें, नेता सदन मुकेश गोयल आठ फरवरी को संशोधनों के बाद अंतिम बजट सदन में पेश करेंगे। एमसीडी कमिश्नर ज्ञानेश भारती ने दिसंबर में बजट को मंजूरी के लिए सदन में पेश किया।

    ये भी पढ़ें- दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी कल सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी, कहा- ED पर बड़ा खुलासा करूंगी