Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में इस बार अलग तरह से मनाया जाएगा छठ पर्व, सरकार ने समितियों के साथ की बैठक; जानें क्या हुआ फैसला?

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 10:32 PM (IST)

    दिल्ली सरकार ने छठ महापर्व की तैयारियों के लिए छठ समितियों से सुझाव मांगे हैं। दिल्ली सचिवालय में हुई बैठक में समितियों ने शिविर पानी सफाई शौचालय और चेंजिंग रूम जैसी सुविधाओं पर जोर दिया। मंत्री कपिल मिश्रा ने सभी सुझावों पर गंभीरता से विचार करने और नवरात्रों से पहले घाटों को तैयार करने का आश्वासन दिया ताकि पर्व को श्रद्धा और भव्यता से मनाया जा सके।

    Hero Image
    छठ समितियों के सुझाव पर होंगी छठ महापर्व की तैयारी।

    राज्य ब्यूराे, नई दिल्ली। छठ महापर्व का आयोजन दीवाली के ठीक बाद किया जाता है, मगर दिल्ली सरकार ने अभी से ही इस महापर्व की तैयारी को लेकर छठ समितियां से सुझाव लेने शुरू कर दिए हैं। दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को छठ समितियां की दिल्ली सचिवालय में बैठक बुलाई और छठ पर्व के बेहतर तरीके से मनाए जाने को छठ समितियां का सुझाव लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली सरकार ने कहा है दिए गए सुझावों पर गंभीरता से काम किया जाएगा और इस साल से छत को पर्व को श्रद्धा के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा।

    बैठक में उपस्थित छठ समितियों के प्रतिनिधियों ने भी अपने सुझाव प्रस्तुत किए। इनमें अधिक से अधिक शिविर लगाने की व्यवस्था, श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त पानी के टैंकर भेजना, घाटों की सफाई एवं प्रयाप्त संख्या में शौचालय तथा महिलाओं के लिए सुरक्षित चेंजिंग रूम की व्यवस्था करना, घाटों को समय से पहले तैयार करना शामिल रहा।

    बैठक के अंत में कला, संस्कृति एवं भाषा मंत्री कपिल मिश्रा ने प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि दिल्ली सरकार सभी आवश्यक सुझावों पर गंभीरता से विचार करेगी एवं उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि दिल्ली में छठ महापर्व श्रद्धा, गरिमा और भव्यता के साथ मनाया जाए और प्रत्येक श्रद्धालु को सुगमता और सुविधा का अनुभव हो। मिश्रा ने सभी घाटों को नवरात्रों से पूर्व तैयार करने का आश्वासन दिया।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली सरकार ने MCD को जारी किए 1640 करोड़, विकास कार्यों को मिलेगी गति और वेतन फंड भी शामिल

    comedy show banner
    comedy show banner