Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाल किले के सामने से एक करोड़ से अधिक कीमत का कलश चोरी करने वाला अभी भी फरार, धरपकड़ के लिए 10 टीमों का गठन

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 09:39 PM (IST)

    नई दिल्ली में लाल किले के सामने चल रहे जैन अनुष्ठान से एक करोड़ का कलश चोरी हो गया। पुलिस को आरोपी की तलाश है जिसके लिए दस टीमें गठित की गई हैं। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी धोती पहने हुए देखा गया जो पहले से ही अनुष्ठान में शामिल हो रहा था। कलश में सोना हीरे और रत्न जड़े थे जिसका धार्मिक महत्व है।

    Hero Image
    एक करोड़ से अधिक कीमत का कलश चोरी करने वाला अभी भी पुलिस पकड़ से दूर।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। लाल किला के ठीक सामने 15 अगस्त पार्क में चल रहे जैन समाज के धार्मिक अनुष्ठान से एक करोड़ से अधिक कीमत के सोने, हीरे एवं रत्न जड़ा कलश चोरी होने के मामले में छह दिन बाद भी आरोपित का सुराग नहीं मिला है। आरोपित की तलाश के लिए अब 10 टीमों का गठन कर दिया गया है। शुरुआत में चार टीमों को ही जांच में लगाया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले की स्पेशल स्टाफ, एएटीएस, एंटी नारकोटिक्स सेल समेत जिले की तमाम पुलिस अधिकारियों को आरोपित की तलाश में लगा दिया गया है। दरअसल, कलाश चोरी होने के बाद जैन समाज में भारी रोष है। कलश की कीमत को भी दरकिनार कर दिया जाए तो कलश पूरे जैन समाज के लिए खासा धार्मिक महत्व रखता है।

    जिला पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया के मुताबिक, आरोपित का सुराग मिला है, टीमें जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लेंगी। जांच के दौरान पता लगा है कि आरोपित लगातार कार्यक्रम में शामिल होकर मौके की तलाश कर रहा था। जैसे ही उसको मौका मिला वह वारदात को अंजाम देकर वहां से निकल गया। सीसीटीवी से पड़ताल की जा रही है।

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि लाल किला के ठीक सामने 15 अगस्त पार्क में 28 अगस्त से जैन समाज का अनुष्ठान चल रहा है। कार्यक्रम 9 सितंबर तक चलेगा। इसके लिए विशेष मंच तैयार किया गया है। अनुष्ठान में धोती और अंग वस्त्र पहनना अनिवार्य है। इन वस्त्रों को धारण करने के बाद ही अनुष्ठान में शामिल हुआ जा सकता है।

    पूजा के लिए सिविल लाइंस के कारोबारी सुधीर जैन अपना कीमती कलश रोजाना अनुष्ठान में लेकर पहुंचते थे। इसको मंच पर रख दिया जाता था। इसके आसपास श्रद्धालु व खुद सुधीर मौजूद रहते थे। कलश में 760 ग्राम सोना, 150 ग्राम हीरे, माणिक्य और पन्ना जैसे कीमती रत्न लगे हुए हैं। इस कलश को रोजाना सुधीर जैन वापस भी ले जाते थे।

    मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला अनुष्ठान में शामिल होने वहां पहुंचे थे। आयोजक व अन्य लोग उनके स्वागत में व्यस्त हो गए। कार्यक्रम के दौरान बिड़ला जब वहां से गए तो कलश गायब हो गया। पुलिस ने अनुष्ठान की सीसीटीवी फुटेज चेक की तो पता चला कि आरोपी धोती व अंग वस्त्र पहनकर कई दिनों से वहां पहुंच रहा था।

    वह अनुष्ठान में लगे लोगों के साथ घुलमिल गया। इसका फायदा उठाकर आरोपी आराम से मंच तक पहुंचा और वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस की टीम आरोपित की तलाश कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कई टीम अलग-अलग दिशा में भेजी गई हैं। जल्द ही उसे दबोच लिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- लाल किले के सामने हो रहे धार्मिक समारोह से एक करोड़ का सोने का कलश चोरी, CCTV में संदिग्ध 'कैद'