IGI Airport: ऐसी जगह छुपाकर विदेश से सोना ला रहा था शख्स, कस्टम अधिकारी भी रह गए हौरान
इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट पर निविया क्रीम के बॉक्स और टाइगर बाम की बोतलों के अंदर छुपाया गया 23.76 लाख रुपये का सोना जब्त किया गया है। शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया 21 जनवरी को रियाद (सऊदी अरब) से आने के बाद एक भारतीय शख्स को शक के आधार पर रोका गया और उसकी तलाशी ली गई।

पीटीआई, नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट पर निविया क्रीम के बॉक्स और टाइगर बाम की बोतलों के अंदर छुपाया गया 23.76 लाख रुपये का सोना जब्त किया गया है। शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया 21 जनवरी को रियाद (सऊदी अरब) से आने के बाद एक भारतीय शख्स को शक के आधार पर रोका गया और उसकी तलाशी ली गई।
बयान में कहा गया, "सामान की विस्तृत जांच और यात्री की व्यक्तिगत तलाशी के परिणामस्वरूप सोने से बने रेनियम-लेपित स्ट्रिप्स के 18 टुकड़े बरामद हुए, जिनका कुल वजन 318 ग्राम था। यह 4 निविया क्रीम बक्से और 10 टाइगर बाम की बोतलों में छुपाए गए थे, जिनकी कीमत थी 23 लाख 76 हजार 471 रुपये बताया गया है।"
खबर को अपडेट किया जा रहा है...

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।