दिल्ली में जालसाजों ने बुजुर्ग महिला को बनाया निशाना, बिजली कनेक्शन की केवाईसी के नाम पर ठगे 1.59 लाख रुपये
नई दिल्ली में एक बुजुर्ग महिला को केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर 1 लाख 59 हजार रुपये की ठगी का शिकार होना पड़ा। जालसाजों ने उन्हें बिजली कनेक्शन काटने की धमकी देकर एक लिंक भेजा जिसे क्लिक करते ही उनका मोबाइल हैक हो गया और बैंक खाते से पैसे निकल गए। साइबर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। तुगलक रोड स्थित बुजुर्ग से जालसाजों ने बिजली कनेक्शन की केवाईसी कराने का मैसेज भेज कर एक लाख 59 हजार ठग लिए। बुजुर्ग महिला के शिकायत पर नई दिल्ली की साइबर थाना पुलिस ठगी समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट की मदद से जालसाज का पता कर रही है।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, 61 वर्षीय अनीता पटनायक एनडीएमसी फ्लैट गोल्फ लिंक्स तुगलक रोड नई दिल्ली में रहती हैं। उनका आरोप है कि उनके मोबाइल पर एक वाट्सऐप नंबर से मैसेज आया था।
मैसेज में बिजली बिल को केवाईसी से जोड़ने को कहा गया था। वरना लाइट काटने की बात लिखी गई थी। महिला ने केवाईसी अपडेट करने की कोशिश की। लेकिन नहीं हुआ। तब जिस नंबर से मैसेज आया था।
उस पर महिला ने काल की तो उसने बताया कि वह एनडीएमसी का कर्मचारी है। फिर उसने कहा कि एनडीएमसी के सर्वर में दिक्कत आ रही है। वह एक लिंक भेज रहा है। उस लिंक पर क्लिक कर केवाईसी अपडेट हो जाएगी।
महिला ने जैसे ही लिंक डाउनलोड किया। उनका मोबाइल हैक हो गया। उसके बाद उनके केनरा बैंक के अकाउंट से दो बार में एक लाख 59 हजार रुपए कट गए। उसके बाद 26 अगस्त को महिला ने साइबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।