राजौरी गार्डन में पानी की टंकी में मिला शख्स का शव, मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं; जांच में जुटी पुलिस
पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन में पानी की टंकी में एक शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस को विशाल एनक्लेव के पास निगम के पुराने जोनल कार्यालय में शव की सूचना मिली। राजौरी गार्डन पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों कोणों से जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। राजौरी गार्डन थाना क्षेत्र में पानी की एक टंकी में एक शव मिलने की घटना सामने आई है। व्यक्ति की मौत कैसे हुई, मामला आत्महत्या या हत्या का है, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस तमाम कोणों से मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार विशाल एनक्लेव के पास निगम के पुराने जोनल कार्यालय में शुक्रवार दिन में करीब सवा तीन बजे एक पानी की टंकी में पुरुष का शव मिलने जानकारी मिली। सूचना मिलते ही नजदीक स्थित राजौरी गार्डन पुलिस थाना की टीम व फारेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम मौके पर पहुंची।
अभी पुलिस शव का पहचान का प्रयास कर रही है। क्राइम टीम और एफएसएल द्वारा मौके का निरीक्षण करने के बाद शव को आगे की चिकित्सीय जांच के लिए डीडीयू अस्पताल के मोर्चरी भेज दिया गया। पुलिस ने इस मामले में एक प्राथमिकी किया है और आगे की जांच जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।