AC कंप्रेसर में विस्फोट से लगी आग, दिल्ली के यमुना विहार में फूड आउटलेट की घटना, पांच झुलसे
दिल्ली के यमुना विहार में एक फूड आउटलेट में एसी कंप्रेसर में विस्फोट से पांच लोग झुलस गए। दमकल गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं फरीदाबाद में एसी में आग लगने से पति-पत्नी और बेटी की दम घुटने से मौत हो गई। एसी की समय-समय पर सर्विसिंग कराने की सलाह दी जाती है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली के यमुना विहार में सोमवार देर रात एक फूड आउटलेट में एयर-कंडीशनर के कंप्रेसर में विस्फोट होने से पांच लोग झुलस गए। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली अग्निशमन सेवा को कॉल प्राप्त होने के बाद तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। घायलों को उपचार के लिए जीटीबी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस विस्फोट के कारण की गहन जांच कर रही है।
बता दें कि सोमवार को ही फरीदाबाद की ग्रीन फील्ड कॉलोनी में एक दुखद घटना घटी जहां एसी में आग लगने से पति-पत्नी और उनकी बेटी की दम घुटने से मौत हो गई थी। आग लगने की वजह से पूरे घर में धुआं फैल गया। जिससे दूसरी मंजिल पर सो रहे सचिन कपूर उनकी पत्नी रिंकू और बेटी सुजान का दम घुट गया। उनके बेटे आर्यन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऐसे में जरूरी है कि अपने घर और कारोबार स्थल में लगी एसी की समय-समय पर सर्विसिंग करवाई जाए।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।