Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Accident: दिल्ली में मुकरबा चौक के पास फ्लाईओवर से नीचे रेलवे ट्रैक पर गिरी कार, ड्राइवर घायल

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 11:08 AM (IST)

    दिल्ली के मुकरबा चौक के पास एक कार फ्लाईओवर से नीचे रेलवे ट्रैक पर गिर गई जिससे ड्राइवर घायल हो गया। पुलिस के अनुसार ड्राइवर पीरागढ़ी से गाजियाबाद जा रहा था तभी कार का संतुलन बिगड़ा और वह रेलवे ट्रैक पर जा गिरी। ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं और उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। समयपुर बादली थाना क्षेत्र में मुकरबा चौक के पास एक कार बेकाबू होकर फ्लाईओवर से नीचे रेलवे ट्रैक पर जा गिरी। इस घटना में ड्राइवर घायल हो गया है। सूचना पर पहुंची मामले की जांच में जुटी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल पर पहुंचने पर पता चला कि मारुति हैदरपुर मेट्रो स्टेशन के सामने रिंग रोड के नीचे रेलवे ट्रैक पर पलटी हुई थी। संबंधित वाहन को तुरंत हटाकर ट्रैक साफ कर दिया गया।

    गाजियाबाद की प्रताप विहार रेलवे कॉलोनी निवासी चालक सचिन चौधरी को कंधे और चेहरे पर मामूली खरोंचें आईं। हादसे में किसी और को चोट नहीं आई है।

    उन्होंने बताया कि वह पीरागढ़ी से गाजियाबाद आ रहे थे। जब वह रेलवे ट्रैक के ऊपर बने फ्लाईओवर के पास पहुंचे, तो गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और रिंग रोड के किनारे फुटपाथ से टकरा गए। गाड़ी रेलिंग तोड़कर पटरियों के पास घास वाली ढलान पर गिर गई और फिर रेलवे ट्रैक पर उल्टी पड़ गई। चालक का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।

    इसके अलावा, बताया जा रहा है कि नीली पल्सर बाइक कल से ही वहां लावारिस हालत में पड़ी थी। पुलिस को बाइक के संबंध में किसी दुर्घटना की सूचना नहीं दी गई है। मालिक से संपर्क किया जा रहा है और यह पता लगाया जा रहा है कि बाइक चोरी की तो नहीं है। ये दोनों घटनाएं अलग-अलग हैं और एक ही समय पर नहीं हुई हैं।