Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के कारोबारी से नंदू गिरोह ने मांगी पांच करोड़ रंगदारी, गोगी गैंग से भी मिल चुकी है धमकी; जांच में जुटी पुलिस

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 07:19 PM (IST)

    दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में एक व्यवसायी को नंदू गिरोह ने 5 करोड़ की रंगदारी के लिए धमकी दी। शिकायत करने पर परिवार को जान से मारने की धमकी मिली। व्यवसायी को पहले गोगी गिरोह ने भी धमकी दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। व्यवसायी ने सुरक्षा की मांग की है।

    Hero Image
    कारोबारी से नंदू गिरोह ने मांगी पांच करोड़ रंगदारी।

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। ग्रेटर कैलाश एक निवासी एक कारोबारी को धमकी देकर नंदू गैंग ने पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। पुलिस काे शिकायत पर देने पर रंगदारी की रकम बढ़ाने के साथ ही कारोबारी और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कारोबारी को पिछले साल गोगी गैंग ने भी धमकी देकर पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। ग्रेटर कैलाश थाना पुलिस ने शिकायत मिलने पर तीन सितंबर को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    पुलिस को दी शिकायत में कारोबारी अंकुर अरोड़ा ने बताया कि 30 अगस्त की रात को उनके वाट्सएप पर एक मिस काल आई हुई थी। साथ ही उसी नंबर से कई मैसेज भी थे। मैसेज भेजने वाले ने खुद को कपिल सांगवान नंदू बताते हुए उनसे पांच करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की थी।

    आरोपितों के पास उनके और उनके परिवार के बारे में पूरी जानकारी है। साथ ही उनके घर व ऑफिस के एड्रेस भी उन्हें पता हैं। साथ ही उन्हें धमकी दी गई कि अगर इस बारे में पुलिस को बताया तो रंगदारी की रकम बढ़ाने के साथ ही कारोबारी और उसके परिवार को जान से मार दिया जाएगा।

    आरोपितों ने कारोबारी को एक वीडियो भी भेजा जिसमें कुछ लोग फायरिंग करते दिखाई दे रहे हैं। उसके साथ ही मैसेज लिखा था कि कल ही छावला में दो जगह गोली चलवाई है, शौकीन प्रापर्टी पर पता कर लियो, अगली बारी तेरी है।

    अंकुर अरोड़ा को 19 माह में दूसरी बार धमकी देकर रंगदारी मांगी गई है। पिछले साल फरवरी में गोगी गैंग की तरफ से उन्हें धमकी भरे मैसेज भेजकर पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। उसका भी मामला दर्ज है। कारोबारी ने मामले की जांच करने और उन्हें व उनके परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें- Delhi Floods: जलस्तर घटते ही पटरी पर लौटने लगा जीवन, जल्द खतरे के निशान से नीचे हो जाएगा यमुना का पानी

    comedy show banner
    comedy show banner