दिल्ली के गोल्फ क्लब में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की 4 गाड़ियां
दिल्ली के गोल्फ क्लब में पहली मंजिल पर स्थित एक कार्यालय में आग लगने से फर्नीचर और सामान रखकर खाक हो गया है। आग लगने की जानकारी मिलते ही दमकल की 4 गाड़िया मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली के डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग पर स्थित गोल्फ क्लब में आग लगाने की जानकारी सामने आई है। आग लगने सूचना मिलते ही दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहीं हैं।
प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार गोल्फ क्लब की पहली मंजिल पर स्थित एक कार्यालय में आग लगाने की जानकारी सुबह साढ़े दस बजे के आसपास मिली।
बताया जा रहा है कि आग लगने से कार्यालय में रखा फर्नीचर और सामान जलकर खाक हो गया, हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।