Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुर्गा पूजा और रामलीला आयोजनों के लिए सीएम रेखा गुप्ता की घोषणा, ये सुविधाएं मुहैया कराएगी दिल्ली सरकार

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 06:25 PM (IST)

    दिल्ली सरकार ने रामलीला और दुर्गा पूजा आयोजनों को सुगम बनाने के लिए कई घोषणाएं की हैं। आयोजकों को 1200 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी जिससे उन्हें आर्थिक राहत मिलेगी। साथ ही सभी अनुमतियों के लिए जिला स्तर पर सिंगल विंडो सिस्टम बनेगा जिससे आवेदन प्रक्रिया सरल हो जाएगी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने चिकित्सा और सफाई जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    दुर्गा पूजा और रामलीला के आयोजकों को दिल्ली सरकार देगी सुविधाएं।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली में रामलीलाओं और दुर्गा पूजा के आयोजन में आयोजनकर्ताओं को किसी तरह की दिक्कत पेश नहीं आए, इस दिशा में दिल्ली सरकार ने काम शुरू कर दिया है।

    इसी दिशा में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली की रामलीलाओं और दुर्गा पूजा के आयोजनों को लेकर अहम घोषणाएं की हैं। आयोजनों से जुड़ी समस्याओं के तुरंत निपटान के लिए समिति बनेगी।

    मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि दुर्गा पूजा और रामलीला का आयोजन करने वालों को 1200 यूनिट तक की बिजली मुफ्त मिलेगी। जिससे आयोजकों को राहत मिलेगी।

    इसके साथ ही, आयोजन को लेकर सभी प्रकार की अनुमतियों के लिए जिला स्तर पर एक सिंगल विंडो सिस्टम बनाया जाएगा ताकि आवेदन की प्रक्रिया तेज और आसान हो सके।

    इसके अतिरिक्त, आयोजनों के स्टेज और स्थल पर चिकित्सा, सफाई जैसी आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

    ताकि श्रद्धालुओं और दर्शकों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आयोजन सुचारू और सुरक्षित तरीके से हों।

    सरकार की ये पहल त्योहारों के दौरान बेहतर सेवा और सुविधा प्रदान करने के लिए एक बड़ा कदम है। इससे न केवल सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़ावा मिलेगा, बल्कि लोगों को सुविधा भी मिलेगी।

    मुख्यमंत्री ने आयोजकों से अपील की है कि वे अपने इस धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजनों में सामाजिक संदेश भी फैलाएं ताकि लोगों में जागरुकता आए और वे दिल्ली को लेकर एक सकारात्मक दृष्टिकोण रखें।

    मुख्यमंत्री ने आयोजकों से यह भी अपील की कि वे अपने आयोजन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़े से भी जोड़ें।

    उधर, रामलीला आयोजकाें ने सरकार के फैसले का स्वागत किया है, साथ ही उन्होंने कुल 1200 यूनिट तक बिजली पर छूट को नाकाफी बताया है।

    श्री रामलीला महासंघ के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने सरकार के फैसले का स्वागत किया है, साथ ही उन्होंने सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया है कि कांवड़ शिविरों में ही नहीं, हज में भी बिजली और टेंट निशुल्क है।

    उन्होंने कहा है कि रामलीलाओं में बहुत बड़े स्तर पर बिजली का उपयोग होता है, उन्होंने सरकार से पूरी तरह से बिजली माफ किए जाने की मांग की है।

    यहां बता दें कि दिल्ली में बहादुर शाह जफर के समय से नियमित रामलीलाओं का मंचन किया जा रहा है। दिल्ली भर में 800 से करीब रामलीलाओं का मंचन किया जाता है, छोटे से बड़े बड़ी रामलीला के लिए रामलीला आयोजन समितियां अपने स्तर पर तैयारी करती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले सालों की बात करें तो इन रामलीला आयोजन के लिए अभी तक किसी तरह की कोई भी छूट नहीं मिलती थी। इसके लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी। इस मसले को लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को दिल्ली सचिवालय में एक बैठक आयोजित की, जिसमें पूरी दिल्ली की रामलीला व दूर्गापूजा समितियों के पदाधिकारी मौजूद थे।

    बैठक में बिजली मंत्री आशीष सूद, कला व संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा के अलावा कई विधायक, दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव, डीडीए उपाध्यक्ष, एमसीडी कमिश्नर, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

    मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि प्रत्येक रामलीला व दुर्गापूजा आयोजन के लिए 1200 यूनिट तक निशुल्क बिजली उपलब्ध कराने के साथ बिजली मीटर लगाने के लिए अब मात्र 25 प्रतिशत सुरक्षा राशि ही जमा करानी होगी।

    मुख्यमंत्री ने बताया कि आयोजन स्थलों पर सफाई, फॉगिंग, पानी के टैंकर, स्वास्थ्य सुविधाएं, एंबुलेंस, शौचालय, फायर टेंडर और पुलिस व्यवस्था के भी सुचारू इंतजाम किए जाएंगे। ट्रैफिक व्यवस्व्था और पार्किंग की स्पष्ट व्यवस्था भी करवाई जाएगी।

    दीवाली समारोह भी भव्य होगा मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर में दीवाली समारोह भी भव्य होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान राम के आगमन की तैयारियां भव्य होंगी, जिसमें नागरिकों के लिए केंद्र सरकार की जीएसटी योजना और दिल्ली सरकार की सहायता शामिल होगी।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने पंजाब के लिए दिखाया बड़ा दिल, 5 करोड़ रुपये देने का किया एलान

    comedy show banner
    comedy show banner