Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ABCD नहीं सुनाने पर बच्चे को मारा थप्पड़, हाईकोर्ट ने शारीरिक दंड देना निंदनीय गलत कहकर रद की टीचर के खिलाफ दर्ज FIR

    Updated: Sat, 03 Aug 2024 07:25 AM (IST)

    Delhi News दिल्ली हाईकोर्ट (High Court) ने नौ साल पहले दर्ज हुई शिक्षक के खिलाफ एफआईआर को रद कर दिया। टीचर ने तीन साल के बच्चे को एबीसीडी नहीं सुनाने पर थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद परिजनों ने टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। कोर्ट ने कहा कि किसी भी रूप में बच्चे को शारीरिक दंड निंदनीय है।

    Hero Image
    गलत या निराशाजनक कार्य होने के बाद भी बच्चे को शारीरिक दंड देना निंदनीय: हाईकोर्ट

    विनीत त्रिपाठी, नई दिल्ली। एबीसीडी नहीं पढ़ने पर तीन साल के बच्चे को थप्पड़ मारने पर शिक्षक के विरुद्ध हुई प्राथमिकी को रद करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि किसी भी रूप में बच्चे को शारीरिक दंड निंदनीय है, भले ही इसका उद्देश्य बच्चे को यह एहसास दिलाना हो कि उसका कार्य अस्वीकार्य, गलत या निराशाजनक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यायमूर्ति अनूप कुमार मेहंदीरत्ता की पीठ ने कहा कि बाल अधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन में यह भी प्रावधान है कि यह सुनिश्चित करने के लिए उचित उपाय किए जाने की आवश्यकता है कि स्कूल अनुशासन को बच्चे की गरिमा के अनुरूप तरीके से प्रशासित किया जाना चाहिए। सजा देने के लिए किसी भी बच्चे को न तो यातना दी जाएगी और न ही उनके साथ अमानवीय या अपमानजनक बर्ताव किया जाएगा।

    उक्त टिप्पणी करते हुए अदालत ने किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम- 2000 की धारा 23 (किशोर या बच्चे के प्रति क्रूरता के लिए सजा) और धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने के लिए सजा) और 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा) के तहत हुई प्राथमिकी को रद कर दिया।

    9 वर्ष पहले दर्ज कराई थी प्राथमिकी

    वर्ष 2015 में नाबालिग की मां ने शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी कराई थी। मामले पर निर्णय सुनाते हुए अदालत ने कहा कि शिकायतकर्ता और शिक्षक के बीच समझौता हो चुका है और नौ साल से लंबित मामले को वे आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं। ऐसे में प्राथमिकी रद कर याचिका का निपटारा किया जाता है।

    ये भी पढ़ें- दिल्ली निगम आयुक्त को खरी-खरी, बताएं कब होगी अगली कैबिनेट बैठक; HC ने कहा- MCD के विभागों में नहीं होता अदालत का सम्मान

    दोनों में अब हो गया समझौता

    प्राथमिकी में आरोप लगाया गया था कि नाबालिग बच्चे के चेहरे पर चोट के निशान मिले और पूछने पर उसने बताया था कि एबीसीडी नहीं सुना पाने पर शिक्षक ने उसे थप्पड़ मारा था। वहीं, शिक्षक ने कहा कि नाबालिग को चोट पहुंचाने का उसका कोई इरादा नहीं था। वहीं, शिकायतकर्ता महिला ने भी बताया कि दोनों पक्षों के बीच सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझ गया है।