Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना सोना! देखकर चकरा जाएगा सिर, दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्री के पास मिलीं करोड़ों रुपये की सोने की कई चेन

    By Sonu RanaEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Mon, 18 Dec 2023 05:44 PM (IST)

    दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने इतनी भारी मात्रा में सोना जब्त किया गया है कि आपका सिर चकरा जाएगा। एयरपोर्ट पर ताशकंद से आए यात्री से करोड़ों रुपये की कीमत की सोने की 12 चेन बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है कि आरोपित इसको किस उद्देश्य से लेकर आया था।

    Hero Image
    दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्री के पास मिली करोड़ों रुपये की सोने की कई चेन

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। कस्टम विभाग ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट पर ताशकंद से आए यात्री से दो करोड़ 78 लाख रुपये कीमत की सोने की 12 चेन बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

    सामान में छिपाकर लाया था सोने की चेन

    आरोपित भारतीय है और सामान में छिपाकर सोने की चेन लेकर आया था।इसी सप्ताह बैंककाक से आए एक यात्री से 83 लाख रुपये का सोना बरामद हुआ था। कस्टम अधिकारी के अनुसार, उन्हें जानकारी मिली थी कि ताशकंद से आया यात्री चार किलो 684 ग्राम सोना लेकर आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम ने जब उसके सामान की जांच की तो उससे सोने की 12 चेन बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। सोने की कीमत करीब दो करोड़ 78 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस मामले में जांच कर रही है कि आरोपित इसको किस उद्देश्य से लेकर आया था।

    शुक्रवार को मिला तीन किलो से ज्यादा सोना

    इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम अधिकारियों ने करोड़ों रुपये का सोना जब्त किया। अधिकारियों ने दो उज्बेकिस्तान नागरिकों के पास से तीन किलो से ज्यादा का सोना बरामद किया है।

    यह भी पढ़ें- IGI Airport: दिल्ली एयरपोर्ट से करोड़ों रुपये का सोना पकड़ा, दो उज्बेक नागरिक के पास से मिले 27 सोने के बिस्कुट