Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में देर रात तक चलेगी मेट्रो, IPL मैच खत्म होने के बाद लोग आसानी से लौट सकेंगे घर; जानें टाइमिंग

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 06:00 AM (IST)

    दिल्ली में आइपीएल टी-20 मैचों के दौरान दर्शकों की सुविधा के लिए मेट्रो सामान्य दिनों की तुलना में रात में अधिक देर तक चलेगी। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी कॉरिडोर पर यह सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की है ताकि अरुण जेटली स्टेडियम से मैच देखने के बाद लोग आसानी से घर लौट सकें।

    Hero Image
    दिल्ली में आइपीएल मैच के दिन रात में देर तक चलेगी मेट्रो।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली में आइपीएल टी-20 क्रिकेट मैच के दौरान मेट्रो सामान्य दिनों के मुकाबले रात में अधिक देर तक चलेगी। ताकि रात के वक्त अरुण जेटली स्टेडियम में आइपीएलटी टी-20 क्रिकेट मैच समाप्त होने के बाद यात्री आसानी से मेट्रो से अपने घर वापस लौट सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) का कहना है कि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी कॉरिडोर पर यह सुविधा उपलब्ध होगी और सामान्य दिनों के मुकाबले मैच वाले दिन रात में एक से दो घंटे अधिक देर तक मेट्रो सेवा उपलब्ध रहेगी।

    स्टेडियम वायलेट लाइन के दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन के नजदीक

    सामान्य तौर पर मेट्रो का परिचालन रात 11 बजे तक होता है। इसके बाद टर्मिनल स्टेशनों से मेट्रो उपलब्ध नहीं होती। अरुण जेटली स्टेडियम वायलेट लाइन के दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन के नजदीक है। ऐसे में काफी संख्या में दर्शक मेट्रो के जरिये क्रिकेट मैच देखने स्टेडियम में पहुंच सकते हैं। यही वजह है कि डीएमआरसी ने मेट्रो के परिचालन के समय में बदलाव किया है।

    यह रहेगा मेट्रो का पूरा शेड्यूल

    दिल्ली में 13 अप्रैल, 16 अप्रैल, 27 अप्रैल, 29 अप्रैल व 11 मई को मैच है। डीएमआरसी का कहना है कि उस दिन सामान्य दिनों के मुकाबले मेट्रो 76 फेरे अधिक लगाएगी। रेड लाइन पर शहीद स्थल से आखिरी ट्रेन रात 12.10 बजे और रिठाला से शहीद स्थल की ओर जाने के लिए आखिरी ट्रेन रात 12:15 बजे उपलब्ध होगी। यलाे लाइन पर समयपुर बादल से मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम के लिए अंतिम ट्रेन रात 12:20 बजे और मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम से अंतिम ट्रेन 23:45 बजे उपलब्ध होगी।

    ब्लू लाइन पर मेट्रो का शेड्यूल

    ब्लू लाइन पर इलेक्ट्रॉनिक सिटी नोएडा व वैशाली से अंतिम ट्रेन रात 12 बजे और द्वारा सेक्टर 21 से नोएडा के लिए रात 23:35 बजे और द्वारका सेक्टर 21 से वैशाली के लिए अंतिम ट्रेन 23:45 बजे उपलब्ध होगी। ग्रीन लाइन पर कीर्ति नगर व इंद्रलोक से बहादुरगढ़ की ओर जाने के लिए अंतिम ट्रेन रात एक बजे और ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेशन से इंद्रलोक के लिए अंतिम ट्रेन रात 12 बजे और कीर्ति नगर के लिए रात 12:10 मिनट पर उपलब्ध होगी।

    वायलेट लाइन पर कश्मीरी गेट से अंतिम ट्रेन रात 12:25 बजे और राजा नाहर सिंह बल्लभगढ़ से अंतिम ट्रेन रात 11:20 बजे उपलब्ध होगी। इसी तरह मजेंटा, पिंक, ग्रे व एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर भी देर तक मेट्रो उपलब्ध रहेगी।

    यह भी पढ़ेंः दिल्ली में आंधी के कारण पांच मंजिला मकान की गिरी दीवार, तीन लोग दबे; एक की मौत