Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi-NCR: 6 बजे 6 बड़ी खबरें: शांत हो रहीं यमुना, 'ज्योतिषी' बना 'आतंकी', सोने का कलश चोरी, एक्टर का पोटेंसी टेस्ट

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 06:09 PM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को कई महत्वपूर्ण घटनाएं हुईं। नोएडा में मुंबई पुलिस ने बम धमकी मामले में एक ज्योतिषी को गिरफ्तार किया। लाल किले के पास धार्मिक समारोह से एक करोड़ का सोने का कलश चोरी हो गया। गुरुग्राम पुलिस ने राधिका यादव हत्याकांड की जांच पूरी कर ली है। टीवी अभिनेता आशीष कपूर का एम्स में पोटेंसी टेस्ट हुआ है। यमुना के जलस्तर में कमी आई है लेकिन...

    Hero Image
    शाम 6 बजे तक की 6 ऐसी ही बड़ी खबरें, जिन्हें जानना आपके लिये बहुत जरूरी है...

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के लिए शनिवार का दिन खबरों के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण रहा। नोएडा से तो एक बड़ी गिरफ्तारी हुई है। अपराधी को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस को आना पड़ा, वह भी सिलसिलेवार बम विस्फोट की धमकी के मामले में। वहीं, लाल किला परिसर के सामने जैन समुदाय के धार्मिक समारोह से एक करोड़ रुपये का सोने का कलश चोरी होने का मामला दिनभर छाया रहा। इस बीच राधिका यादव हत्याकांड के मामले में पुलिस की जांच पूरी हो गई है। अब एक रिपोर्ट आते ही चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी। उधर, टीवी अभिनेता आशीष कपूर का एम्स में मेडिकल पोटेंसी टेस्ट कराया गया है। अब क्यों, यह जानने के लिए नीचे खबर विस्तार से पढ़िये। इसी के साथ कई अन्य ऐसी ही 6 खबरें हैं जो शाम 6 बजे तक दिल्ली-एनसीआर में चर्चा का विषय बनी हुई हैं, जिन्हें जानना आपके लिए भी जरूरी है... 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई बम धमकी मामले में नोएडा से कथित ज्योतिषी गिरफ्तार

    मुंबई पुलिस ने नोएडा से एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसने अनंत चतुर्दशी पर मुंबई को 400 किलो आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी दी थी। आरोपी अश्विनी कुमार सुप्रा बिहार का रहने वाला है और पिछले पांच साल से नोएडा में रह रहा था। वह खुद को ज्योतिषी बताता था। पुलिस ने उसे सेक्टर 79 से गिरफ्तार किया। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    लाल किले के पास हो रहे धार्मिक समारोह से एक करोड़ का सोने का कलश चोरी

    दिल्ली के लाल किला परिसर के सामने जैन समुदाय के धार्मिक समारोह से एक करोड़ रुपये का सोने का कलश चोरी हो गया। लगभग 760 ग्राम सोने और 150 ग्राम हीरे माणिक और पन्ने से जड़े इस कलश को कारोबारी सुधीर जैन धार्मिक अनुष्ठानों के लिए लाते थे। 3 सितंबर को भीड़ में यह मंच से गायब हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध की पहचान की है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    राधिका यादव हत्याकांड में गुरुग्राम पुलिस की जांच पूरी, लैब रिपोर्ट का इंतजार

    गुरुग्राम में नेशनल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में पुलिस की जांच पूरी हो गई है। मधुबन लैब से रिपोर्ट का इंतजार है जिसके बाद चार्जशीट दाखिल की जाएगी। राधिका के पिता दीपक यादव ने 10 जुलाई को उसे गोली मार दी थी क्योंकि वह बेटी की कमाई खाने के ताने से परेशान था। परिवारवालों ने जानकारी से इनकार किया है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    टीवी एक्टर आशीष कपूर का AIIMS में हुआ पोटेंसी टेस्ट, रेप के आरोप में फंसे

    दिल्ली पुलिस ने टीवी अभिनेता आशीष कपूर का एम्स में मेडिकल पोटेंसी टेस्ट कराया है। यह टेस्ट एक कथित रेप मामले में महत्वपूर्ण सबूत के रूप में काम करेगा जिसमें उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। कपूर को पुणे से गिरफ्तार किया गया था। महिला ने आरोप लगाया कि दिल्ली में एक हाउस पार्टी के दौरान कपूर ने बाथरूम के अंदर उससे दुष्कर्म किया। पुलिस जांच कर रही है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    बसंतपुर से फज्जुपुर तक बाढ़ का असर, यमुना का जलस्तर घटा, चुनौती बरकरार

    यमुना नदी का जलस्तर घटने के बाद भी फरीदाबाद में किसानों की परेशानी कम नहीं हो रही है। खेतों में खड़ी फसलें डूबने से किसानों के सामने चारे का संकट आ गया है। कई घरों में सामान खराब हो गया है और दरारें आ गई हैं। बसंतपुर में चोरी की घटनाओं से लोग परेशान हैं। किसान सरकार से मुआवजे की उम्मीद कर रहे हैं। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    नोएडा में 5000 शिक्षकों को मिलेगी कैशलेस इलाज की सुविधा

    शिक्षक दिवस पर सरकार ने शिक्षकों को कैशलेस इलाज की सुविधा देने की घोषणा की है। इस योजना से प्राथमिक उच्च प्राथमिक व वित्तपोषित समेत सभी सरकारी शिक्षकों को लाभ मिलेगा। गौतम बुद्ध नगर जिले के करीब पांच हजार शिक्षक लाभान्वित होंगे। योजना में परिवार के सदस्यों को तीन से दस लाख तक का कैशलेस इलाज मिलेगा जिसके लिए प्रीमियम देना होगा। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    यह भी पढ़ें- आखिर तिहाड़ जेल के सुरक्षा इंतजाम देखने क्यों आए अंग्रेज अधिकारी ? हाई सिक्योरिटी वार्ड के बारे में जानना चाहते थे

    comedy show banner
    comedy show banner