Delhi-NCR: 6 बजे 6 बड़ी खबरें : दिल्ली को दो सड़कों की सौगात, गुरुग्राम में एल्विश के घर पर हमला, SC का विरोध
दिल्ली-एनसीआर में रविवार को कई घटनाएं हुईं। प्रधानमंत्री मोदी ने अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 और द्वारका एक्सप्रेसवे का तोहफा दिया जिससे सिंघु बॉर्डर से एयरपोर्ट तक का सफर 40 मिनट में होगा। रामलीला मैदान में पशुप्रेमियों ने आवारा कुत्तों को आश्रयस्थलों में रखने के SC के आदेश का विरोध किया। गुरुग्राम में यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर फायरिंग हुई जिसकी जिम्मेदारी भाऊ गैंग ने ली।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर के लिए रविवार का दिन काफी महत्वपूर्ण रहा। आज दिल्ली और हरियाणा में रहने वालों को दो सड़कों अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 और द्वारका एक्सप्रेसवे का तोहफा दिया है। वहीं, गुरुग्राम में तो विवादास्पद यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर तड़के ही गोलियां चलने से सनसनी मच गई। इस बीच दिल्ली के रामलीला मैदान में आवारा कुत्तों संबंधी सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरोध में पशुप्रेमी एकत्र हुए और जोरदार नारेबाजी की। पढ़ें दिल्ली-एनसीआर की ऐसी ही 6 बजे तक की 6 बड़ी खबरें जिन्हें जानना जरूरी है...
40 मिनट में पूरा होगा 2 घंटे का सफर, UER-II और द्वारका एक्सप्रेसवे शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली-एनसीआर वालों को अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 और द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली भाग की सौगात दी। 11000 करोड़ रुपये की लागत से बने ये प्रोजेक्ट दिल्ली को जाम मुक्त करने और यातायात को बेहतर बनाने में मदद करेंगे। द्वारका एक्सप्रेसवे से सिंघु बॉर्डर से दिल्ली एयरपोर्ट का 2 घंटे का सफर अब 40 मिनट में पूरा होगा। (पढ़ें पूरी खबर)
रामलीला मैदान पर SC के आवारा कुत्तों पर आदेश का विरोध, लगे नारे
दिल्ली के रामलीला मैदान में पशुप्रेमियों ने आवारा कुत्तों को आश्रयस्थलों में रखने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आवारा नहीं हमारा है जैसे नारे लगाए और कोर्ट के फैसले को पारिस्थितिकी तंत्र पर हमला बताया। पशुप्रेमी इस निर्णय से आक्रोशित दिखे और उन्होंने दिल्ली पुलिस की मंजूरी के साथ प्रदर्शन किया। (पढ़ें पूरी खबर)
एल्विश यादव के घर पर गोली चलाने वाला गैंग आया सामने
गुरुग्राम में यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर अज्ञात बदमाशों ने सुबह-सुबह फायरिंग की जिससे इलाके में दहशत फैल गई। भाऊ गैंग ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है और सट्टेबाजी एप्प को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। एल्विश के पिता ने बताया कि उन्हें कोई धमकी नहीं मिली थी। (पढ़ें पूरी खबर)
घटा यमुना नदी का जलस्तर, निगम बोध घाट के लोगों ने ली राहत की सांस
दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर घटने से तट के पास रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली। निगम बोध गया क्षेत्र में लोगों ने तैराकी का आनंद लिया। हालांकि, पहाड़ों पर बारिश के कारण जलस्तर बढ़ने की आशंका अभी भी बनी हुई है। (पढ़ें पूरी खबर)
ट्रैफिक चालान माफ कराने का मौका, दिल्ली में हर महीने लोक अदालत
दिल्ली में ट्रैफिक चालान माफ कराने का सुनहरा अवसर आ रहा है। दिल्ली हाई कोर्ट की कमेटी ने हर महीने लोक अदालत लगाने की सिफारिश की है जिससे लंबित चालानों का बोझ कम होगा। पहले यह अदालत हर तीन महीने में लगती थी। चालान भरने के लिए अदालतों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। इस फैसले से अदालतों में लंबित मामलों का निपटारा तेजी से हो सकेगा। (पढ़ें पूरी खबर)
नोएडा की सोसायटी में बच्ची के सिर पर 25वीं मंजिल से गिरा पत्थर
नोएडा के सेक्टर 119 स्थित आम्रपाली प्लेटिनम सोसायटी में निर्माण कार्य के दौरान लापरवाही से 25वीं मंजिल से पत्थर गिरने से एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने एनबीसीसी के अधिकारियों निर्माण कंपनी के मालिक और एओए पदाधिकारियों समेत आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बच्ची के सिर में गंभीर चोट आई है और अस्पताल में उसकी सर्जरी चल रही है। (पढ़ें पूरी खबर)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।