Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi-NCR: 6 बजे 6 बड़ी खबरें: संसद भवन के चक्कर लगाता फिर दिखा संदिग्ध, आवारा कुत्तों के लिए रणनीति बनाएगी MCD

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 05:58 PM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को संसद भवन के पास संदिग्ध मिलने से हड़कंप मच गया। वहीं सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद आवारा कुत्तों को लेकर एमसीडी एनसीआर निगमों के साथ मिलकर योजना बनाएगा। दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने सीरियल में काम दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गुरुग्राम में 700 बेड का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनेगा। दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश से मौसम हुआ सुहाना।

    Hero Image
    पढ़ें शनिवार शाम 6 बजे तक की ऐसी ही 6 बड़ी खबरें, जिन्हें जानना आप सबके लिए बहुत जरूरी है।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए शनिवार का दिन समाचारों के नजरिये से काफी महत्वपूर्ण रहा। संसद भवन के पास आज फिर एक संदिग्ध शख्स को देखा गया। अब सीआईएसएफ उससे पूछताछ कर रही है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट के आवारा कुत्तों पर नए दिशा-निर्देशों के बाद दिल्ली नगर निगम एनसीआर निगमों के साथ मिलकर कार्ययोजना बनाने की तैयारी कर रहा है। इसी बीच दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने टीवी सीरियल में ब्रेक दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है। इन्हीं गंभीर खबरों के मध्य गुरुग्राम में 700 बेड का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल खोलने की योजना भी आई है। पढ़ें शनिवार शाम 6 बजे तक की ऐसी ही 6 बड़ी खबरें, जिन्हें जानना आप सबके लिए बहुत जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संसद भवन के पास लगातार दूसरे दिन दिखा संदिग्ध, CISF ने पुलिस को सौंपा

    दिल्ली में संसद भवन के पास रेल भवन गोलचक्कर क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियों ने संदिग्ध गतिविधि के चलते एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। सीआईएसएफ कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया। दिल्ली पुलिस के अनुसार व्यक्ति से पूछताछ जारी है और दस्तावेजों की जांच हो रही है। तलाशी में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    दिल्ली में आवारा कुत्तों को लेकर NCR के निगमों के साथ रणनीति बनाएगा MCD

    सुप्रीम कोर्ट के आवारा कुत्तों पर नए दिशा-निर्देशों के बाद दिल्ली नगर निगम एनसीआर निगमों के साथ मिलकर कार्ययोजना बनाएगा। इसका उद्देश्य नियमों में एकरूपता लाना और बेहतर शेल्टर होम स्थापित करना है। महापौर राजा इकबाल सिंह ने बताया कि निगम खूंखार कुत्तों को शेल्टर होम में रखने के लिए एसओपी तैयार करेगा और इसके लिए दिल्ली सरकार से सहयोग लेगा। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    एकता कपूर के सीरियल में काम दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी

    दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने टीवी सीरियल में ब्रेक दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक छात्रा से 24 लाख रुपये की ठगी की थी। ये पांच सितारा होटलों में बैठकर लोगों को अपना शिकार बनाते थे और पुलिस से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदलते रहते थे। इन्होंने अब तक एक करोड़ से ज्यादा की ठगी की है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    ट्रेन के AC कोच में मिला 8 साल की बच्ची का शव, मुंबई-कुशीनगर एक्सप्रेस में हड़कंप

    मुंबई-कुशीनगर एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच के बाथरूम में एक 7-8 साल की बच्ची का शव कूड़ेदान में मिलने से सनसनी फैल गई। यात्रियों ने रेलवे अफसरों को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि बच्ची का अपहरण किया गया था। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    गुरुग्राम में इस जगह बनेगा 700 बेड का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल

    गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे के पास 700 बिस्तरों का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनेगा जिससे आस-पास के लोगों को इलाज में आसानी होगी। यातायात की समस्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। सिविल लाइंस और द्वारका एक्सप्रेसवे के पास अस्पतालों का निर्माण जल्द ही शुरू होगा। सिविल लाइंस इलाके में बढ़ते यातायात दबाव को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    दिल्ली-NCR में हल्की बूंदाबांदी शुरू, जानिए कब तक जारी रहेगा बारिश का दौर

    दिल्ली में बादलों और हल्की बारिश से तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग ने शनिवार को गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है। अगले कुछ दिनों तक बारिश का क्रम जारी रहने की उम्मीद है। लगातार मानसूनी बारिश के चलते वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है और यह संतोषजनक श्रेणी में है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    यह भी पढ़ें- रेवाड़ी में जीता गुर्जर गैंग के बदमाश रोहित को मारी गोली, चार बदमाशों ने घर में घुसकर की फायरिंग