Heavy Rain: NCR में बारिश बनी आफत, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर लगा भीषण जाम; सड़कें पानी से हुई लबालब
दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से मौसम ठंडा है और कई इलाकों में बारिश हो रही है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। हालांकि तेज बारिश के कारण दिल्ली में जलभराव का खतरा बढ़ गया है। मौसम में बदलाव से लोगों को कुछ राहत मिली है लेकिन जलभराव की समस्या अभी भी बनी हुई है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Delhi-NCR Rains Update दिल्ली-एनसीआर में आज (मंगलवार) सुबह से मौसम ठंड बना हुआ है। वहीं, सुबह नौ बजे से कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। बारिश होने से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं कई इलाकों में जलभराव होने से परेशानी बढ़ गई है।
बता दें कि तेज बारिश होने से दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। उधर, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर अक्षरधाम सेतु के पास भीषण जाम लग गया है। जाम लगने से वाहन रेंगते हुए आगे बढ़ रहे हैं।
राजधानी में तेज वर्षा होने के कारण जखीरा रेलवे अंडर पास में जलभराव हुआ। यहां से पानी को निकालने का काम चल रहा है।
वहीं, मिंटो ब्रिज के नीचे बारिश का बहुत थोड़ा पानी जमा हुआ है। यातायात सुचारु रूप से चल रहा है।
जखीरा रेलवे अंडर पास में हुआ जलभराव। (ध्रुव कुमार)
वहीं, दिल्ली में कनॉट प्लेस इलाके में तेज बारिश होने से जलभराव हो गया है। जलभराव होने से वाहनों को निकलने में काफी दिक्कत हो रही है।
एनसीआर के गाजियाबाद, साहिबाबाद और फरीदाबाद में भी झमाझम बारिश हो रही है। बारिश होने से इन शहरों में भी कई जगह पर जलभराव हुआ है।
गुरुग्राम में भी झमाझम वर्षा हुई। तेज बारिश होने से जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है तो वहीं सड़कों पर जलभराव होने से परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है।
बताया गया कि मध्य दिल्ली में तेज बारिश हो रही है और सड़कों पर पानी भर गया है। उधर, कमला नगर में भी झमाझम बारिश हो रही है। यहां भी सड़कों पर बारिश का पानी भर गया और लोगों को परेशानी हो रही है।
मध्य दिल्ली में तेज वर्षा से हुआ जलभराव। (जागरण)
वहीं, दिल्ली में तेज बारिश (Heavy Rain) होने से फिर घरों के डूबने का खतरा लोगों को सिर पर मंडरा रहा है।
कमला नगर की सड़कों कर भरा वर्षा का पानी। (जागरण)
मौसम विभाग का क्या कहना?
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार को दिनभर बादल छाए रहेंगे। गर्जन वाले बादल बनने और बिजली चमकने के आसार हैं। ज्यादातर जगह हल्की जबकि कुछ जगह मध्यम वर्षा हो सकती है। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 30 एवं 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। अगले कई दिन गर्मी के तेवर हल्के रहने और तापमान में गिरावट भी बने रहने की संभावना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।