Delhi-NCR: 6 बजे 6 बड़ी खबरें: नेशनल हेराल्ड केस में अब 6-7 अगस्त को होगी सुनवाई, नोएडा में 1.66 लाख गाड़ियों का पंजीकरण होगा रद
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी के आरोपपत्र पर संज्ञान लेने का फैसला टाल दिया है। दिल्ली-एनसीआर में बारिश से जलभराव और सिविल लाइंस में दीवार गिरने से मां-बेटे की मौत हो गई। नोएडा में परिवहन विभाग ने पुराने वाहनों का पंजीकरण रद्द किया। ग्रेटर नोएडा पुलिस ने क्यूनेट नामक फर्जी मल्टीलेवल मार्केटिंग कंपनी का पर्दाफाश किया जिसमें आठ आरोपी गिरफ्तार हुए।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी के आरोपपत्र पर संज्ञान लेने का फैसला फिलहाल टाल दिया है। अब इस मामले की सुनवाई सात और आठ अगस्त को होगी।
ईडी ने सोनिया गांधी राहुल गांधी समेत कई लोगों पर एजेएल की संपत्ति को धोखाधड़ी से हड़पने का गंभीर आरोप लगाया है। (पढ़ें पूरी खबर...)
NCR में बारिश बनी आफत
दिल्ली-एनसीआर में आज भयंकर बारिश हुई। जिस कारण से कई इलाके जलमग्न हो गए। सुबह से मौसम ठंड बना हुआ है। बारिश होने से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं कई इलाकों में जलभराव होने से परेशानी भी हुई। ट्रैफिक जाम में घटों तक गाड़ियां फंसी रही। (पढ़ें पूरी खबर...)
दिल्ली में LG आवास के पास दर्दनाक हादसा
राजधानी दिल्ली में बारिश के चलते मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में एक घर की दीवार गिरने से मां और बेटे की मौत हो गई। (पढ़ें पूरी खबर...)
नोएडा में 1.66 लाख गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल
नोएडा में परिवहन विभाग ने पुराने वाहनों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। उम्र पूरी कर चुके 36 हजार से अधिक वाहनों का पंजीकरण परिवहन विभाग की ओर से रद किए गए हैं। एक अक्टूबर तक दो महीने में करीब 1.66 लाख वाहनों का पंजीकरण परिवहन विभाग की ओर से और निलंबित किए जाएंगे। (पढ़ें पूरी खबर...)
करोड़पति बनने को सेना से VRS लेकर 150 लोगों को लगाया चूना
ग्रेटर नोएडा पुलिस ने क्यूनेट/विहान नामक फर्जी मल्टीलेवल मार्केटिंग कंपनी का पर्दाफाश कर आठ आरोपियों को धर दबोचा है। सेना की नौकरी से वीआरएस लेकर करोड़पति बनने के लिए आठ आरोपितों ने करीब 150 लोगों से दो करोड़ रुपये की ठगी की। (पढ़ें पूरी खबर...)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।