दिल्ली विश्वविद्यालय परिसर में छात्रा से छेड़छाड़, कैब चालक गिरफ्तार
दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में एक छात्रा के साथ कैब ड्राइवर द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छात्रा ने रैपिडो कैब बुक की थी और ड्राइवर ने उसके साथ अनुचित व्यवहार किया। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है जिसकी पहचान लूम शंकर के रूप में हुई है। आरोपी विवाहित है और उसके तीन बच्चे हैं।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में चलती कैब में एक छात्रा के साथ चालक द्वारा अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है। मॉरिस नगर थाने की पुलिस टीम ने छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान कबीर नगर, राणा प्रताप बाग स्थित झुग्गी बस्ती निवासी लूम शंकर के रूप में हुई है।
पुलिस उससे पूछताछ कर मामले की आगे की जांच कर रही है। उपायुक्त राजा बंठिया के अनुसार, मूल रूप से कर्नाटक के बेंगलुरु की रहने वाली 22 वर्षीय युवती दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर की छात्रा है और कल्याण विहार में किराए के कमरे में रहती है। 8 सितंबर की सुबह उसने अपने कॉलेज के लिए रैपिडो कैब बुक की थी। कैब सुबह करीब साढ़े नौ बजे उसके किराए के कमरे के पास पहुंची।
मोशन सिकनेस (कार में उल्टी और चक्कर आना) होने के कारण वह कैब की आगे की सीट पर बैठ गई। कुछ देर बाद चालक ने उससे बात करना शुरू किया, लेकिन वह उसकी भाषा नहीं समझ पा रही थी। इसके बाद चालक ने उसकी जांघों को छूने की कोशिश की और हस्तमैथुन करने लगा।
यह देखकर लड़की डर गई और चीखने-चिल्लाने लगी। इसी बीच, दिल्ली विश्वविद्यालय इलाके के क्रांति चौक पर उसकी नजर महिलाओं की पिकेट पर पड़ी और उसने तुरंत ड्राइवर से कैब रोकने को कहा। वह कैब से उतर गई और पुलिसकर्मियों को देखते ही ड्राइवर वहां से भाग गया।
घबराकर उसने पिकेट पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों को पूरी घटना बताई, जिसके बाद महिला पुलिसकर्मी उसे मौरिस नगर थाने ले गईं और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसी दिन आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया और उसकी कैब जब्त कर ली। पूछताछ में पता चला कि वह अनपढ़ है और पिछले 15-16 सालों से ड्राइवर का काम कर रहा है। वह शादीशुदा है और उसके तीन बेटे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।