Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: लड़की की फर्जी इंस्टग्राम प्रोफाइल बनाकर लोगों से मंगाता न्यूड तस्वीरें, फिर ब्लैकमेल कर ठगता; गिरफ्तार

    By Rajneesh kumar pandeyEdited By: Geetarjun
    Updated: Sat, 03 Jun 2023 03:42 PM (IST)

    दक्षिणी जिले की साइबर थाना पुलिस ने ठगी के एक मामले में एक ठग को शाहीन बाग इलाके से गिरफ्तार किया है। आरोपित ठग की पहचान बिहार के पश्चिम चंपारण के रहने वाले युवक मो. अमन(22) के रूप में हुई है।

    Hero Image
    लड़की की फर्जी इंस्टग्राम प्रोफाइल बनाकर लोगों से मंगाता न्यूड तस्वीरें, फिर ब्लैकमेल कर ठगता; गिरफ्तार

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दक्षिणी जिले की साइबर थाना पुलिस ने ठगी के एक मामले में एक ठग को शाहीन बाग इलाके से गिरफ्तार किया है। आरोपित ठग की पहचान बिहार के पश्चिम चंपारण के रहने वाले युवक मो. अमन(22) के रूप में हुई है। इसके पास से पुलिस ने एक मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक सिम कार्ड, चार डेबिट कार्ड, एक राउटर और एक माडम बरामद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिणी जिले की पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि बृहस्पतिवार को डिफेंस कॉलोनी के एक शिकायतकर्ता ने जिले के साइबर थाने में सूचना दी कि वह इंटरनेट मीडिया के माध्यम से एक लड़की के संपर्क में आया और उससे चैटिंग करने लगा।

    कुछ समय बाद युवती ने शिकायतकर्ता की नग्न तस्वीरें भेजने को कहा जो उन्होंने भेज दी। बाद में वह वाट्सएप के जरिए उन्हें ब्लैकमेल करने लगी और इसके चलते शिकायतकर्ता ने उसे पांच बार में कुल 21 हजार 600 रुपये भेज दिए। साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

    जांच के दौरान इंस्पेक्टर अरुण कुमार के नेतृत्व में काम कर रही पुलिस टीम ने आरोपित महिला के बैंक खाते और खाते से जुड़े मोबाइल नंबर की सीडीआर की जानकारी जुटाई। इससे पता चला कि ठगी गई राशि डीबीएस बैंक के एक खाते में क्रेडिट हुई थी।

    यह खाता मो. अमन का होना पाया गया। तकनीकी टीम की मदद से आइपी एड्रेस की पहचान की गई। जिसके आधार पर आरोपित की लोकेशन शाहीन बाग में पता चली। पुलिस ने तत्काल छापेमारी कर आरोपित मो. अमन को गिरफ्तार कर लिया।

    पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि उसने एक लड़की की फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाई और लोगों से जुड़कर चैट करना शुरू कर दिया था। बाद में उक्त मामले में ब्लैकमेल करने के उद्देश्य से पीड़ित से नग्न तस्वीरें मांगना शुरू कर दिया। यह भी बताया कि उसने तरीके से कई लोगों को ब्लैकमेल कर जबरन वसूली की थी। जांच के दौरान पता चला कि उसके डीबीएस खाते में करीब 33 लाख रुपये आए थे।