दिल्ली में लूटपाट और झपटमारी के लिए चुराता था मोटरसाइकिल, पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने गुलाबी बाग इलाके से एक कुख्यात बदमाश आशीष उर्फ विष्णु को गिरफ्तार किया है जो झपटमारी के लिए दोपहिया वाहन चुराता था। उसके पास से चोरी की दो मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी नशे का आदी है और चोरी के वाहनों का उपयोग लूटपाट में करता था। उसकी गिरफ्तारी से वाहन चोरी के दो मामले सुलझ गए हैं।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। झपटमारी की वारदात को अंजाम देने के लिए दो पहिया वाहन चोरी करने वाले एक कुख्यात बदमाश को गुलाबी बाग थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान प्रताप नगर के आशीष उर्फ विष्णु के रूप में हुई है, जो स्थानीय क्षेत्र का एक सक्रिय अपराधी है और लूटपाट और झपटमारी के चार मामलों में शामिल रहा है।
उसके कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी से गुलाबी बाग और सीलमपुर पुलिस थाने में दर्ज वाहन चोरी के दो मामले सुलझाने का दावा किया है।
उपायुक्त राजा बांठिया के मुताबिक, 21 अगस्त को किशन गंज से मोटरसाइकिल चोरी की शिकायत दर्ज हुई थी। जांच के दौरान टीम ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले, जिसमें एक लड़का चोरी की मोटरसाइकिल चोरी कर भागता कैद हुआ।
टीम ने उसके अपनाए गए रास्ते के कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें उसकी पहचान हुई। मुखबिरों की मदद से उसे किशनगंज रेलवे स्टेशन के पास से चाेरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि वह नशे का आदि है और इसीलिए लूटपाट और झपटमारी जैसे अपराध करने के लिए दोपहिया वाहन चुराता था।
उसकी निशानदेही पर चोरी की एक और मोटरसाइकिल बरामद की गई जो उसने सुपर मार्केट, दिल्ली एडमिनिस्ट्रेशन फ्लैट्स, गुलाबी बाग के सरकारी शौचालय के पीछे छिपा रखी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।