पत्नी की ख्वाहिशें बनीं अपराध की वजह, दिल्ली पुलिस द्वारा पकड़े गए चोरों की अजीब कहानी
दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने वाहन चोरी और मोबाइल स्नैचिंग के दो आरोपियों को पकड़ा है। मुख्य आरोपी पवन अपनी पत्नी की गहनों और महंगे कपड़ों की चाहत पूरी करने के लिए चोरी करता था। पुलिस ने उनके पास से चोरी की बाइक और मोबाइल बरामद किए हैं। पवन पहले भी कई मामलों में शामिल रहा है और भगोड़ा घोषित था। अमित से भी पूछताछ जारी है।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिण-पूर्वी जिला पुलिस ने वाहन चोरी और मोबाइल स्नैचिंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें मुख्य आरोपी पवन अपनी पत्नी की गहने और महंगे कपड़े पहनने की चाहत पूरी करने के लिए चोरी करता था।
पुलिस उपायुक्त डॉ. हेमंत तिवारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान अली विहार निवासी पवन कुमार और अमित उर्फ मोटा रूप के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की बाइक और स्कूटी के साथ चार मोबाइल बरामद किए हैं।
पुलिस पूछताछ में पवन ने बताया कि वह कुछ साल पहले अपनी प्रेमिका के लिए घर छोड़कर चला गया था। फिर उससे शादी कर ली और उसके साथ रह रहा था।
पवन का कहना है कि उसकी पत्नी को गहने और महंगे कपड़े पहनने का शौक है। आरोपी उसकी चाहत पूरी करने के लिए वाहन और मोबाइल चोरी करता था। पवन के खिलाफ पहले भी नौ मामले दर्ज हैं। वह दो साल से जिला भगोड़ा भी घोषित था। जबकि अमित से विभिन्न मामलों में पूछताछ की जा रही है।
आरोपियों ने बताया कि वे दोपहिया वाहन चोरी कर उनका इस्तेमाल स्नैचिंग के लिए करते थे। वे राहगीरों से मोबाइल छीनते थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।