Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी की ख्वाहिशें बनीं अपराध की वजह, दिल्ली पुलिस द्वारा पकड़े गए चोरों की अजीब कहानी

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 03:59 PM (IST)

    दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने वाहन चोरी और मोबाइल स्नैचिंग के दो आरोपियों को पकड़ा है। मुख्य आरोपी पवन अपनी पत्नी की गहनों और महंगे कपड़ों की चाहत पूरी करने के लिए चोरी करता था। पुलिस ने उनके पास से चोरी की बाइक और मोबाइल बरामद किए हैं। पवन पहले भी कई मामलों में शामिल रहा है और भगोड़ा घोषित था। अमित से भी पूछताछ जारी है।

    Hero Image
    दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने वाहन चोरी और मोबाइल स्नैचिंग के दो आरोपियों को पकड़ा है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिण-पूर्वी जिला पुलिस ने वाहन चोरी और मोबाइल स्नैचिंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें मुख्य आरोपी पवन अपनी पत्नी की गहने और महंगे कपड़े पहनने की चाहत पूरी करने के लिए चोरी करता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस उपायुक्त डॉ. हेमंत तिवारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान अली विहार निवासी पवन कुमार और अमित उर्फ ​​मोटा रूप के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की बाइक और स्कूटी के साथ चार मोबाइल बरामद किए हैं।

    पुलिस पूछताछ में पवन ने बताया कि वह कुछ साल पहले अपनी प्रेमिका के लिए घर छोड़कर चला गया था। फिर उससे शादी कर ली और उसके साथ रह रहा था।

    पवन का कहना है कि उसकी पत्नी को गहने और महंगे कपड़े पहनने का शौक है। आरोपी उसकी चाहत पूरी करने के लिए वाहन और मोबाइल चोरी करता था। पवन के खिलाफ पहले भी नौ मामले दर्ज हैं। वह दो साल से जिला भगोड़ा भी घोषित था। जबकि अमित से विभिन्न मामलों में पूछताछ की जा रही है।

    आरोपियों ने बताया कि वे दोपहिया वाहन चोरी कर उनका इस्तेमाल स्नैचिंग के लिए करते थे। वे राहगीरों से मोबाइल छीनते थे।