दिल्ली पुलिस ने कुख्यात अपराधियों पर कसा शिकंजा, इस काम को करने में माहिर था बदमाश
दिल्ली पुलिस ने पटेल नगर इलाके से मोबाइल छीनने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी के मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद हुई है। पूछताछ में पता चला कि उन्होंने कई इलाकों में झपटमारी की वारदातों को अंजाम दिया था जिसके बाद पुलिस ने कई थानों में मामला दर्ज कर लिया है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। पटेल नगर थाना पुलिस ने मोबाइल फोन छीनने की वारदातों में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नबी करीम निवासी समीर उर्फ बड़े वाला और आनंद पर्वत निवासी परम के रूप में हुई है। दोनों के पास से छीने गए दो मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई एक चोरी की स्कूटी बरामद की गई है।
पुलिस उपायुक्त निधिन वाल्सन के अनुसार, घटना 23 अगस्त की सुबह की है, जब एक व्यक्ति सैर के बाद लौट रहा था। जैसे ही वह प्रेम नगर की गली नंबर-3 में पहुंचा, स्कूटी सवार दो बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए।
पीड़ित की शिकायत पर पटेल नगर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई और आसपास के सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई और स्थानीय मुखबिरों से भी जानकारी जुटाई गई। जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि वारदात में इस्तेमाल की गई चोरी की स्कूटी नबी करीम इलाके में खड़ी है।
आरोपियों ने शक से बचने के लिए इसे अपने घर से दूर खड़ा किया था। पुलिस टीम ने इलाके में निगरानी शुरू कर दी और जैसे ही आरोपी स्कूटी लेने आए, उन्हें घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपियों ने पटेल नगर के अलावा आनंद पर्वत और राजेंद्र नगर इलाकों में भी झपटमारी की वारदातों को अंजाम दिया है। उनके खिलाफ पटेल नगर, नबी करीम, आनंद पर्वत और राजेंद्र नगर थानों में मामले दर्ज हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।