Delhi News: मॉर्निंग वॉक पर निकलने के वक्त घरों में करते थे सेंधमारी, पुलिस ने दो आरोपी किए गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने बुराड़ी इलाके में चोरी के दो मामलों को तेजी से सुलझाते हुए कुनाल उर्फ सनी नामक एक शातिर चोर और हेमराज नामक उसके साथी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषण और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है। कुनाल पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। घरों में चोरी के दो मामलों को 36 घंटों के भीतर सुलझाते हुए बुराड़ी थाना पुलिस की टीम ने शातिर चोर और उसके रिसीवर को गिरफ्तार किया है।
आरोपित की पहचान संत नगर, बुराड़ी के कुनाल उर्फ सनी और रिसीवर शकरपुर के हेमराज के रूप में हुई है।
उनके कब्जे से चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषण और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। आरोपित कुनाल बुराड़ी थाना का सक्रिय अपराधी है, जो पहले भी विभिन्न थानों में दर्ज 13 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।
उपायुक्त राजा बांठिया के मुताबिक, 29 अगस्त को घर से सोने-चांदी के आभूषणों की चोरी के संबंध में बुराड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि सुबह जब वह अपने कुत्ते के साथ मार्निंग वाक पर गए थे।
तभी घर की अलमारी से आभूषण और 25 हजार रुपये नकद चोरी हो गए। उसी दिन सोसाइटी के एक अन्य घर से भी मोबाइल फोन चाेरी की शिकायत दर्ज हुई। जांच के दौरान पुलिस टीम ने आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसमें एक व्यक्ति मुंह ढांपकर सोसाइटी में दाखिल होता कैद हुआ और वारदात को अंजाम देने के बाद जाता दिखा। उसकी पहचान कुनाल के रूप में हुई।
पुलिस उसके घर पहुंची लेकिन वह फरार था। इसके बाद मुखबिरों से मिली जानकारी पर उसे बाबा कालोनी से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में पता चला कि नशे का आदि है और सुबह के समय चोरी की वारदात को अंजाम देता था। उसने बताया कि चोरी का सामान उसने अपने सहयोगी के घर पर रख दिया और चोरी की गई नकदी से घर का किराया चुकाया और बाकी पैसे शराब में उड़ा दिए।
उसकी निशानदेही पर रिसीवर हेमराज को भी शकरपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से चोरी के आभूषण और मोबाइल फोन बरामद किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।