दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम, पुलिस ने अलग-अलग राज्यों से 5 आतंकियों को दबोचा
आगामी त्योहारी सीजन में एनसीआर को दहलाने की साजिश रच रहे पांच आतंकियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन आतंकियों को पुलिस ने अलग-अलग राज्यों से दबोचा है। पुलिस ने इनके पास से आईईडी बनाने में इस्तेमाल होने वाला कुछ सामान भी बरामद किया है। पुलिस मामले में आगे की जांच में जुटी है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की सूचना पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तीन और आतंकी को गिरफ्तार किया है। इनमें एक दिल्ली, एक मध्य प्रदेश और एक को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया है।
अब तक कुल पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। स्पेशल सेल और केंद्रीय एजेंसियों अभी भी दिल्ली, मुंबई, मध्य प्रदेश, हैदराबाद और झारखंड में छापेमारी कर रही है।
दिल्ली से आफताब और सूफियान और रांची से दानिश गिरफ्तार गया है। आफताब और सूफियान मुंबई के रहने वाले हैं। मुंबई में इनके ठिकानों पर भी स्पेशल सेल ने रेड की है। दोनों से हथियार और बम बनाने का सामान बरामद हुआ है।
रांची से दानिश को गिरफ्तार को गिरफ्तार किया गया था। दानिश के ठिकाने से भी केमिकल और बम बनाने का सामान बरामद हुआ था।
ये मॉड्यूल दिल्ली एनसीआर में बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहा था। गिरफ्तार आतंकियों में दो दिल्ली- एक मध्यप्रदेश, एक हैदराबाद और एक झारखंड से गिरफ्तार किया गया है। पांच अभी भी हिरासत में है।
Delhi Police has arrested a total of five terrorists from different states. Police have also recovered some parts used in the making of IED: Delhi Police Sources https://t.co/jfEK2v2bel pic.twitter.com/T2pGcBW5xi
— ANI (@ANI) September 11, 2025
गिरफ्तार अशरफ दानिश उर्फ अशहर दानिश और आफताब आतंकी मॉड्यूल गजवा-ए-हिंद के लिए मुस्लिम युवाओं को जिहादी बनाते थे और देश के खिलाफ आतंकी गतिविधियां करने के लिए तैयार करते थे।
उनके तार पाकिस्तानी आतंकी संगठन व खुफिया एजेंसी आईएसआई से भी जुड़े होने के सुबूत मिले हैं। इस आधार पर आठ अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है, जिनसे स्पेशल सेल, एनआईए व आइबी समेत अन्य केंद्रीय एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं।
(एएनआई के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- मुस्लिम बहुल इलाके में रहकर युवाओं को जिहादी बनाने में जुटा था आफताब, कई और आतंकियों की हो सकती है गिरफ्तारी
यह भी पढ़ें- दिल्ली को दहलाने की थी साजिश, पाकिस्तानी आतंकी संगठन और आईएसआई से जुड़े मॉड्यूल के तार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।