Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पुलिस ने चलाया ऑपरेशन 'कवच 7.0', 784 जगहों पर छापेमारी; धड़ाधड़ 90 गिरफ्तार

    Updated: Fri, 14 Feb 2025 05:54 PM (IST)

    Delhi Police दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन कवच 7.0 के तहत बड़े पैमाने पर अभियान चलाकर नशे के कारोबारियों और संगठित अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। 24 घंटे के इस अभियान में 15 जिलों में 784 स्थानों पर छापेमारी की गई और 87 एनडीपीएस मामलों में 90 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। भारी मात्रा में मादक पदार्थ भी जब्त किए गए।

    Hero Image
    Delhi Crime: ड्रग्स तस्करी में शामिल 90 तस्कर गिरफ्तार। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच, स्पेशल सेल और सभी 15 जिलों की स्थानीय पुलिस यूनिट ने आपरेशन ‘कवच 7.0’ के तहत बड़े पैमाने पर अभियान चलाकर नशे के कारोबारियों और संगठित अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह 24 घंटे का समन्वित अभियान 12 फरवरी की शाम 6 बजे से 13 फरवरी की शाम 6 बजे तक चला, जिसमें दिल्ली के 15 जिलों में 784 स्थानों पर छापेमारी की गई।

    48 दोपहिया वाहन भी जब्त

    अभियान के दौरान 87 एनडीपीएस मामलों में 90 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया और भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किए गए। बरामदगी में 553.05 ग्राम हेरोइन, 43.028 किलोग्राम गांजा, 199 ग्राम कोकीन और 2,07,600 अल्प्राजोलम टैबलेट शामिल हैं। इसके अलावा, 48 दोपहिया वाहन भी जब्त किए गए।

    विशेष पुलिस आयुक्त अपराध देवेश चंद्र श्रीवास्तव के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री के निर्देशानुसार दिल्ली पुलिस (Delhi Police) द्वारा नशीली दवाओं और नशीली दवाओं के तस्करों के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति अपनाई जा रही है।

    अभियान के तहत नार्को-अपराधियों पर समन्वित छापेमारी की कार्रवाई की योजना बनाई गई। मानव खुफिया जानकारी के साथ-साथ तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से जानकारी विकसित की गई और पूरी दिल्ली में एक साथ ये ऑपरेशन चलाया गया।

    784 स्थानों पर छापेमारी कर की कार्रवाई

    •  87 एनडीपीएस मामलों में 90 नार्को-अपराधियों को किया गिरफ्तार।
    •  553.05 ग्राम हेरोइन, 43.028 किलोग्राम गांजा, 199 ग्राम कोकीन और अल्प्राजोलम की 2,07,600 गोलियां की गईं जब्त।
    • आबकारी अधिनियम के तहत 157 मामले दर्ज किए गए, जिसमें 161 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई।
    •  94 बोतलें और 432 कैन बीयर, 33,098 क्वार्टर अवैध शराब और 5 हुक्का जब्त।
    •  27 आर्म्स एक्ट मामलों में 29 लोगों को किया गया गिरफ्तार।
    • 1 रिवॉल्वर, 1 पिस्टल, 6 कट्टे, 11 कारतूस, 1 सर्जिकल ब्लेड, 18 चाकू, 24,000 नकद और 2 चोरी की मोटरसाइकिलें और 2 चोरी के रिक्शा बरामद।
    • 909 व्यक्तियों को निवारक हिरासत में लिया गया, 5077 व्यक्तियों को 65 डीपी अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया।
    • 48 वाहनों को यू/एस 66 डीपी अधिनियम के तहत जब्त किया गया।
    •  शैक्षणिक संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में अवैध तंबाकू बिक्री पर कार्रवाई करते हुए 1,407 लोगों पर कोटपा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
    • कोटपा अधिनियम के तहत एक व्यक्ति को 10,000 सिगरेट पैकेट के साथ गिरफ्तार किया गया।

    यह भी पढ़ें: सत्येंद्र जैन की बढ़ेंगी मुश्किलें, गृह मंत्रालय ने कार्रवाई के लिए राष्ट्रपति से मांगी अनुमति