Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पुलिस ने कुख्यात वाहन चोर अवतार सिंह उर्फ हनी सिंह को पंजाब से किया गिरफ्तार

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 04:46 PM (IST)

    दिल्ली क्राइम ब्रांच की एएचटीयू टीम ने कुख्यात वाहन चोर अवतार सिंह उर्फ हनी सिंह को पटियाला से गिरफ्तार किया। उस पर दिल्ली में वाहन चोरी के 70 से अधिक ...और पढ़ें

    Hero Image
    वाहन चोरी के मामलों में वांछित चल रहा आरोपित पंजाब से पकड़ा।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने वाहन चोरी के मामलों में वांछित चल रहे एक कुख्यात वाहन चोर अवतार सिंह उर्फ हनी सिंह को पंजाब के पटियाला से गिरफ्तार किया है।

    आरोपित के खिलाफ दिल्ली के विभिन्न जिलों में वाहन चोरी के 70 से अधिक मामले दर्ज हैं। वह चार मामलों में अदालत द्वारा घोषित उद्घोषित अपराधी (Proclaimed Offender) है।

    एक मामले में उस पर सीआरपीसी की धारा 82 के तहत कार्रवाई जारी है और एक अन्य मामले में गैर-जमानती वारंट जारी हो चुका है। 10 जून 2025 को क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूचना और तकनीकी निगरानी के आधार पर यह कार्रवाई की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लगातार ठिकाना बदलकर पुलिस से बचता रहा

    निरीक्षक मनोज दहिया के नेतृत्व में टीम में एएसआई राजेश, हेड कांस्टेबल अजीत और जय किशन शामिल थे। इस अभियान को एसीपी अरुण कुमार चौहान की निगरानी में और वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया।

    पुलिस जांच में सामने आया कि अवतार सिंह मूल रूप से दिल्ली के रानी बाग और विकास नगर इलाके का निवासी है, लेकिन गिरफ्तारी के समय वह पंजाब के पटियाला जिले के गांव लाखो माजरा में रह रहा था।

    वह लगातार अपना ठिकाना बदलकर पुलिस से बचता रहा। तकनीकी सर्विलांस के जरिये उसकी लोकेशन ट्रेस कर टीम ने उसे गिरफ्तार किया।

    अवतार का सगा भाई तिहाड़ जेल में बंद

    अवतार सिंह ने आठवीं कक्षा तक पढ़ाई की थी और मयापुरी में काम के दौरान वाहन चोरों के संपर्क में आया। जल्दी पैसे कमाने की लालच में वह खुद भी इस गिरोह का हिस्सा बन गया।

    पहले की गिरफ्तारियों में उसके पास से कई चोरी की गाड़ियां बरामद हो चुकी हैं। उसका सगा भाई गुरजीत सिंह उर्फ हैप्पी भी इसी प्रकार के अपराधों में शामिल है और फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है।

    यह भी पढ़ें: पत्नी ने अपने ही घर में करवाई चोरी... चोरी और हवाला की रकम लूटने की साजिश रचने वाले दो अपराधी दबोचे