Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi AQI: तीन दिन मिली राहत आज खत्म, खराब हुई दिल्ली की हवा; जानिए इलाकों का एक्यूआई

    Updated: Sat, 07 Dec 2024 08:05 AM (IST)

    Delhi Pollution Update दिल्ली की हवा में फिर से प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है। शनिवार को दिल्ली का एक्यूआई 269 दर्ज किया गया जो खराब श्रेणी में है। वहीं शुक्रवार को एक्यूआई 197 दर्ज हुआ था जो मध्यम श्रेणी था। अगले कई दिनों तक दिल्ली का एक्यूआई (AQI) खराब से बहुत खराब श्रेणी में रहने का अनुमान है।

    Hero Image
    तीन दिन मिली राहत आज खत्म, खराब हुई दिल्ली की हवा।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। Air Pollution: वायु प्रदूषण के स्तर में लगातार तीन दिनों से बनी हुई राहत शनिवार से खत्म हो सकती है। दिल्ली में सुबह सात बजे एक्यूआई 269 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में है। वहीं, शुक्रवार को एक्यूआई 197 दर्ज हुआ था, जो मध्यम श्रेणी था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में अगले कई दिन यह खराब से ''बहुत खराब'' श्रेणी में ही बने रहने का पूर्वानुमान है।

    बहुत खराब श्रेणी में जा सकता है AQI

    अर्ली वॉर्निंग सिस्टम के अनुसार, प्रदूषित हवा से मिली राहत का यह सिलसिला शनिवार को खत्म हो सकता है। एक्यूआई 200 का आंकड़ा पार कर ''खराब'' श्रेणी में रह सकता है। रविवार को भी यह ''खराब'' श्रेणी में दर्ज किया जा सकता है। इसके बाद यह ''खराब'' से ''बहुत खराब'' श्रेणी में दर्ज होने की संभावना है।

    दिल्ली में आज का एक्यूआई (CPCB)

    इलाके एक्यूआई
    आनंद विहार 299
    जहांगीरपुरी 264
    द्वारका 244
    आईजीआई 211
    आईटीओ 216
    मुंडका  274
    ओखला फेस 2 200

    केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी, CPCB) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली का एक्यूआई 197 दर्ज किया गया। इस स्तर की हवा को ''मध्यम'' श्रेणी में रखा जाता है। एक दिन पूर्व बृहस्पतिवार को यह 165 दर्ज किया गया था। यानी 24 घंटे के भीतर इसमें 32 अंकों की गिरावट देखी गई। ''खराब'' श्रेणी से यह चार अंक ही दूर है।

    आलम यह रहा कि शुक्रवार रात नौ बजे दिल्ली के 38 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 14 की हवा ''खराब'' श्रेणी में थी, जबकि 24 जगह यह ''मध्यम'' श्रेणी में दर्ज की गई। स्विस एप आईक्यू एयर पर दिल्ली का एक्यूआई 116 रहा। एनसीआर के सभी शहरों में एक्यूआई 200 से नीचे ही दर्ज किया गया।