Delhi: निजी स्कूल बस ने आगे चल रहे टेंपो को मारी जोरदार टक्कर; डिवाइडर से टकराकर कई बार पलटा, एक की मौत
दिल्ली नोएडा लिंक रोड पर मयूर फेज-एक के फ्लाईओवर के पास एक निजी स्कूल की बस ने आगे चल रहे टेंपो को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही टेंपो डिवाइडर से टकराकर पलट गया और उसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली नोएडा लिंक रोड पर मयूर फेज-एक के फ्लाईओवर के पास एक निजी स्कूल की बस ने आगे चल रहे टेंपो को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही टेंपो डिवाइडर से टकराकर पलट गया और उसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को एलबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डाक्टरों ने नोएडा सेक्टर 18 निवासी आमीन उर्फ इमरान को मृत घोषित कर दिया, जबकि टेंपो चालक प्रमोद को आरएमएल अस्पताल रेफर कर दिया।
पुलिस ने टेंपो चालक की शिकायत पर लापरवाही से मौत की धारा में प्राथमिकी पंजीकृत कर नोएडा के सदरपुर गांव निवासी आरोपित बस चालक यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया है।
आमीन नोएडा में बैग की दुकान चलाते थे। वह मंगलवार को दिल्ली के सदर बाजार से बैग खरीदने के लिए आए थे। सामान ज्यादा होने की वजह से उन्होंने सदर से एक टेंपो किया। वह टेंपो में सामान रखकर दिल्ली नोएडा लिंक राेड से होते हुए नोएडा जा रहे थे।
दोपहर करीब तीन बजे जब वह मयूर विहार फेज-एक के फ्लाईओवर के पास पहुंचे, तभी नोएडा के लोटस वैली स्कूल की बस ने पीछे से टेंपो को जाेरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही टेंपो डिवाइडर से टकराकर पलट गया, उसमें सवार दोनों लोग फंस गए।
राहगीरों ने किसी तरह से टेंपो काे सीधा करके दोनों घायलों को निकाला और मौके पर ही आरोपित चालक को पकड़ लिया। बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया। घायल युवक के पैर, सिर, हाथ समेत शरीर के कई हिस्सों पर चोट आई है, अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। बुधवार को पुलिस ने पाेस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।