वायु सेना के अधिकारी की पत्नी से ठगी, तांत्रिक की सच्चाई जान उड़े पुलिस अफसरों के होश
दिल्ली में एक तांत्रिक ने वायु सेना अधिकारी की पत्नी को घर में बुरी आत्मा का डर दिखाकर 1.14 लाख रुपये ठग लिए। महिला ने इंस्टाग्राम पर एक तांत्रिक का विज्ञापन देखा था जिसने परिवारिक समस्याओं के समाधान का दावा किया था। तांत्रिक ने घर में बुरी आत्मा का साया बताकर पूजा और अनुष्ठान के लिए पैसे मांगे।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में घर में बुरी आत्मा का साया होने का डर दिखाकर वायु सेना अधिकारी की पत्नी से एक तांत्रिक ने धार्मिक अनुष्ठान और पूजा कराने के बहाने 1.14 लाख रुपये ठग लिए। पैसे मिलने के बाद आरोपी ने महिला का फोन उठाना बंद कर दिया, तब उसे लगा कि जालसाजी हुई है।
इसके बाद उन्होंने नई दिल्ली के साइबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, मनीषा जिलोया गृहणी हैं और अपने परिवार के साथ चाणक्यपुरी के तेजस कैंपस में रहती हैं। उनके पति नवीन जिलोया भारतीय वायु सेना में अधिकारी हैं।
मनीषा ने चार सितंबर को साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ माह से उनके पति और बच्चों को शारीरिक चोट लग रही थी और अन्य घरेलू समस्याएं भी सामने आ रही थीं। एक दिन इंस्टग्राम पर उन्हें अघोरी राजस्थान नाम से एक लिंक मिला, जिसमें वीडियो डालने वाले ने खुद को तांत्रिक बताया था। उसके पेज पर व्यक्तिगत और परिवारिक मुद्दों के लिए आध्यात्मिक उपचार करने की बात लिखी हुई थी। उसके प्रोफाइल पर एक मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ था। उसने सारी समस्याओं का समाधान करने का भी भरोसा दिया था।
मनीषा ने दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो उसने अगले दिन उन्हें बताया कि उनके घर में बुरी आत्मा का साया है, जो उन्हें और परिवार को कष्ट दे रही है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए उसने पूजा और धार्मिक अनुष्ठान कराने की बात कही।
यह भी पढ़ें- एअर इंडिया फ्लाइट से आधी रात को उतारे गए 200 से अधिक यात्री, सामने आई ये वजह
आरोपी ने बताया कि पूजा और अनुष्ठान कराने पर करीब एक लाख 14 हजार रुपये खर्च होंगे। मनीषा को उसने एक क्यूआर कोड भेजा। मनीषा ने भरोसा करके उस क्यूआर कोड पर रकम ट्रांसफर कर दी। पैसा मिलने के बाद उसने मनीषा का मोबाइल उठाना बंद कर दिया और मैसेज का भी जवाब नहीं दिया।
इसके बाद उन्होंने छह सितंबर को साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस इंस्टाग्राम और बैंक अकाउंट की मदद से आरोपी का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।